बिहार को रेल नेटवर्क में नई रफ्तार देने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तीन अमृत भारत एक्सप्रेस और चार पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी दिखा दी है. बताया जा रहा है कि बिहार में ये सात ट्रेनों का संचालन कनेक्टिविटी को मजबूत करने में मदद करेगा और पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसर देने में भी सहायक होगा.
बिहार को मिली हैं ये तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस
इसके अलावा बिहार को चार नई पैसेंजर ट्रेनों की भी सौगात मिली है. इनमें पटना–बक्सर, झाझा–दानापुर, नवादा–पटना और पटना–इसलामपुर पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. अब तक भारत में कुल 12 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही थीं, जिनमें से 10 का परिचालन बिहार से होता है. बिहार से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत होने के बाद अब अमृत भारत ट्रेनों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो गई हैं.
बिहार से चलने वाली नई अमृत भारत ट्रेनों की डिटेल:
> गाड़ी सं. 15293/15294 मुजफ्फरपुर-चर्लपल्लीा-मुजफ्फरपुर अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्ताहिक) - यह एक्सलप्रेस हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्ससर, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, काजीपेट के रास्ते चलेगी.
> गाड़ी सं. 19623/19624 मदार-दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्ताहिक)- यह एक्सरप्रेस कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौाल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोमतीनगर, कानपुर, टुंडला, जयपुर के रास्ते चलेगी.
> गाड़ी सं. 15133/15134 छपरा-आनंद विहार-छपरा अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्तााह में दो दिन)- यह एक्सशप्रेस सिवान, थावे, कप्ताजनगंज, गोरखपुर, बस्तीु, गोंडा, ऐशबाग (लखनऊ), कानुपर के रास्तेे चलेगी.
इन ट्रेनों में शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, पैंट्रीकार के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
ये हैं 15 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें:
1. दरभंगा–आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
2. सहरसा–लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस
3. राजेन्द्रनगर टर्मिनल–नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
4. बापूधाम मोतिहारी–आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
5. दरभंगा–गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस
6. मालदा टाउन–गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस
7. सीतामढ़ी–दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
8. गया–दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
9. जोगबनी–ईरोड–जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस
10. सहरसा–छैहरटा (अमृतसर)–सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस
11. मालदा टाउन–सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस
12. ब्रह्मपुर–उधना (सूरत) अमृत भारत एक्सप्रेस
13. मुज़फ्फरपुर–चर्लपल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
14. छपरा–दिल्ली (आनन्द विहार टर्मिनल) अमृत भारत एक्सप्रेस
15. दरभंगा–मदार (अजमेर) अमृत भारत एक्सप्रेस
बिहार को तीन नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, देखें रूट्स
अमृत भारत एक्सप्रेस एक आधुनिक और किफायती ट्रेन है, जो यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के साथ सफर का नया अनुभव देती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी स्मार्ट डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी है, जो इसे बाकी ट्रेनों से अलग बनाती है. यह स्वदेशी ट्रेन आत्मनिर्भर भारत की सोच को मजबूती देती है.