scorecardresearch
 

Indian Railways: MP, राजस्थान से UP और बिहार के लिए चलाई जा रही है होली स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट और पूरा शेड्यूल

होली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में ट्रेनों में लोगों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन करवा रहा है. ये ट्रेनें एमपी और राजस्थान से यूपी और बिहार के लिए चलाई जा रही हैं.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए और उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में जबलपुर, भोपाल, इंदौर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर एवं उधना से पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली और 10 जोडी़ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

इनमें ऐसी कई ट्रेनें हैं जो उपरोक्त स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार तक चलाई जाएंगी. कई ऐसी भी ट्रेनें हैं जो पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से होकर आगे के लिए जाएंगी. इन ट्रेनों के परिचालन से यूपी बिहार के लोगों को विशेष सुविधा होगी. इसके अलावा झारखंड के टाटानगर से बिहार के सहरसा के लिए 02 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली में लोगों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे लगातार होली स्पेशल ट्रेनों का प्रसारण कर रहा है, ताकि होली का त्योहार मनाने जाने वालों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. 

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट और शेड्यूल :

>गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल- गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-दानापुर होली स्पेशल जबलपुर से 19 और 26 मार्च को 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 01706 दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल दानापुर से 20 और 27 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

>गाड़ी संख्या 01663/01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति (भोपाल) होली स्पेशल- गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-दानापुर होली स्पेशल रानी कमलापति से 18, 23 और 27 मार्च को 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर  पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल दानापुर से 19, 24 और 28 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

>गाड़ी संख्या 09817/09818 सोगरिका (कोटा)-दानापुर-सोगरिका होली स्पेशल - गाड़ी संख्या 09817 सोगरिका (कोटा)-दानापुर होली स्पेशल सोगरिका से 17, 21 और 25 मार्च को 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-सोगरिका होली स्पेशल दानापुर से 18, 22 और 26 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.25 बजे सोगरिका पहुंचेगी.

Advertisement

>गाड़ी संख्या 04811/04812 भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल - गाड़ी संख्या 04811 भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर स्पेशल भगत की कोठी से 20 और 27 मार्च को 17.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04812 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल दानापुर से 21 और 28 मार्च को 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

>गाड़ी संख्या 09033/09034 उधना-बरौनी-उधना स्पेशल- (डीडीयू-आरा-पटना के रास्ते) - गाड़ी संख्या 09033 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 20 और 27 मार्च 2024 (बुधवार) को 20.35 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 22.25 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए शुक्रवार को 03.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09034 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 22 और 29 मार्च 2024 (शुक्रवार) को 09.25 बजे प्रस्थान कर 12.55 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए शनिवार को 19.45 बजे उधना पहुंचेगी. 

>गाड़ी संख्या 05537/05538 दरभंगा-दौराई(अजमेर)-दरभंगा स्पेशल- (सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल दरभंगा से 16, 23 और 30 मार्च 2024 को 13.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05538 दौराई-दरभंगा स्पेशल दौराई से 17, 24 और 31 मार्च, 2024 को 23.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. 

>गाड़ी संख्या 04813/04814 बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल (डीडीयू-गया-कोडरमा- धनबाद के रास्ते) गाड़ी संख्या 04813 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल बाड़मेर से 19 और 26 मार्च को 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे हावड़ा  पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 04812 हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल हावड़ा से 21 और 28 मार्च को 15.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 04.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी.

Advertisement

>गाड़ी संख्या 09623/09624 उदयपुर सिटी-कटिहार-उदयपुर सिटी स्पेशल (डीडीयू-दानापुर-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 09623 उदयपुर सिटी-कटिहार स्पेशल उदयपुर सिटी से 19 और 26 मार्च 2024 को 16.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.40 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रूकते हुए तीसरे दिन 02.45 बजे कटिहार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09624 कटिहार-उदयपुर सिटी स्पेशल कटिहार से 21 और 28 मार्च 2024 को 15.00 बजे प्रस्थान कर 21.15 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रूकते हुए तीसरे दिन 04.15 बजे उदपुर सिटी पहुंचेगी.

>गाड़ी संख्या 09013/09014 उधना-मालदा टाउन-उधना स्पेशल (डीडीयू-पटना- किउल-भागलपुर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 09013 उधना-मालदा टाउन स्पेशल उधना से 21 और 28 मार्च 2024 (गुरूवार) को 23.05 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 01.40 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए 09.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09014 मालदा टाउन-उधना स्पेशल मालदा टाउन से 24 और 31 मार्च 2024 (रविवार) को 09.05 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए सोमवार को 23.55 बजे उधना पहुंचेगी.

>गाड़ी संख्या 09335/09336 इंदौर-हावड़ा-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल (डीडीयू-गया- कोडरमा-धनबाद के रास्ते)- गाड़ी संख्या 09335 इंदौर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल इंदौर से 15, 22 और 29 मार्च (शुक्रवार) को 23.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को  06.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल हावड़ा से 17, 24 और 31 मार्च (रविवार) को 17.45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर पहुंचेगी.

Advertisement

>08819/08820 टाटा – सहरसा – टाटा विशेष गाड़ी :- 
गाड़ी संख्या 08819-
23.03.2024 (शनिवार) को टाटा से 13:20 बजे प्रस्थान करेगी और आसनसोल, किउल, न्यू बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया के रास्ते अगले दिन 03.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. 

गाड़ी संख्या 08820- 24.03.2024(रविवार) को 06:00 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी और खगड़िया(07.10/07.15), बेगुसराय(07:45/07:47), न्यू बरौनी(09.30/09.35), किउल, आसनसोल होते हुए 20:45 बजे टाटा पहुंचेगी. इस गाड़ी में 2nd AC -02, 3rd AC-03, स्लीपर -12 और सामान्य -03 कोचों सहित कुल 22 कोचों का समायोजन होगा. 

>08853/08854 टाटा – सहरसा – टाटा त्रि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी :- 
गाड़ी संख्या 08853- 18.03.2024 से 05.04.2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को टाटा से 19:20 बजे प्रस्थान करेगी और बोकारो, धनबाद, जसीडीह, किउल,  न्यू बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया के रास्ते अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुचेगी. 

गाड़ी संख्या 08854- 19.03.2024 से 06.04.2024 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 13:00 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी और खगड़िया(14.10/14.12), बेगुसराय(14:45/14:47), न्यू बरौनी(16.30/16.35), किउल, जसीडीह, धनबाद, बोकारो होते हुए अगले दिन 05:00 बजे टाटा पहुंचेगी. इस गाड़ी में 2nd AC -02, 3rd AC-06, स्लीपर -07 और सामान्य -02 कोचों सहित कुल 20 कोचों का समायोजन होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement