scorecardresearch
 

Indian Railway: खेल को बढ़ावा देने के लिए रेलवे का कदम, खो-खो की नेशनल टीम बनाएगी RPF

Indian railway kho kho Tournament: रेलवे आरपीएफ के जवानों की नेशनल खो-खो टीम तैयार कर रही है और इसी के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में अखिल भारतीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन की 5 टीमों ने हिस्सा लिया.

Advertisement
X
Railway Kho kho tournamnet
Railway Kho kho tournamnet
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जवान अब खेलकूद में भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार
  • खो-खो की नेशनल टीम बनाएगी आरपीएफ

Indian Railway Latest News: भारतीय रेलवे और रेलवे में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने वाली आरपीएफ (RPF) यानी रेलवे सुरक्षा बल के जवान अब खेलकूद में भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. रेलवे आरपीएफ के जवानों की नेशनल खो-खो टीम (RPF Kho-Kho Team) तैयार कर रही है और इसी के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में अखिल भारतीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन की 5 टीमों ने हिस्सा लिया. इन सभी टीमों में कुल 68 खिलाड़ी शामिल हुए जो आरपीएफ और आरपीएसएफ के जवान थे. प्रतियोगिता के दौरान इन 68 खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन भी किया जाएगा और उनको मिलाकर आरपीएफ की नेशनल टीम तैयार की जाएगी.

दरअसल, इस प्रतियोगिता के आयोजन के पीछे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों में खेल भावना विकसित करना तो है. साथ ही, इस प्रतियोगिता के बाद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर रेलवे सुरक्षा बल की एक नेशनल टीम बनाने की भी योजना है. दीनदयाल उपाध्याय उपाध्याय रेल मंडल द्वारा आयोजित इस अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल खो-खो प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के पांच जोन की आरपीएफ आरपीएसएफ की टीमें शामिल हुईं.

इस संदर्भ में दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के सिक्योरिटी कमिश्नर आशीष मिश्रा ने बताया कि हम लोग दीनदयाल उपाध्याय मंडल में इस बार 2021 में दूसरी बार अखिल भारतीय आरपीएफ आरपीएसएफ खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं. इसमें पांच रेल पार्टिसिपेट कर रही हैं. एनडब्ल्यूआर, नार्दन रेलवे,नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, नार्थ ईस्टर्न रेलवे, ईस्ट सेंट्रल रेलवे और आरपीएसएफ की टीम है. कुल 68 पार्टिसिपेंट्स है. हमारा मुख्य उद्देश्य है कि इसमें जो विनर रहेंगे उसमें जो बेस्ट प्लेयर हैं उनका चयन करके हम लोग एक आरपीएफ की टीम बनाएंगे. जो कि ऑल इंडिया पुलिस मीट में शिरकत करेंगे.

Advertisement

जैसा कि आपने देखा था कि दीपावली, दुर्गा पूजा और छठ में हमारे रेलवे सुरक्षा बल के जवान बिल्कुल 24 घंटे लगातार तैनात थे. इस तरह के आयोजन से उनकी मानसिक शारीरिक क्षमता तो बढ़ती ही है. एक खेल भावना उत्पन्न होती है. अभी काफी हर्ष का माहौल है और सभी पार्टिसिपेंट्स और जो लोग इसके आयोजन में जुड़े हुए हैं. सभी काफी हर्ष में हैं और यह एक अच्छा माहौल भी उत्पन्न करता है.

दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल खो-खो प्रतियोगिता में आरपीएसएफ, पूर्व मध्य रेलवे, नॉर्दर्न रेलवे, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे और नार्थ ईस्ट रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन से आए यह खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर काफी खुश और उत्साहित थे और इनका उत्साहित होना लाजमी भी था. क्योंकि भारतीय रेलवे के इन जवानों को इनकी रूटीन ड्यूटी से अलग होकर इस तरह के इवेंट्स में शामिल होने का मौका कभी-कभी मिलता है.

रेलवे सुरक्षा बल के इन जवानों ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया इन जवानों का कहना था कि ऐसे मौके बहुत ही कम आते हैं जब देश के अलग-अलग हिस्सों में काम करने वाले साथ जवानों से मुलाकात होती है. खिलाड़ियों का कहना था कि ऐसे आयोजनों से उनके अंदर खेल भावना के साथ साथ टीम भावना भी विकसित होती है और इस भावना का इस्तेमाल वह अपने ड्यूटी के दौरान भी कर पाते हैं.

Advertisement

एनडब्ल्यूआर जयपुर खो-खो टीम के मैनेजर हेड कांस्टेबल कान्हाराम ने बताया कि यहां पर लोग अलग-अलग जोन और अलग-अलग क्षेत्रों से आए हैं. उन सब से मिलकर बहुत अच्छा लगा. अलग अलग संस्कृति के लोग हैं उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला. हम उनको जाने वह हमको जाने और हम जो यह गेम खेल रहे हैं उससे हम लोग स्वस्थ रहते हैं. जब आप कोई भी खेल खेलते हैं तो इसके लिए आप की पूरी टीम की स्पिरिट बढ़ती है.जो नौजवान हैं वह गलत चीजों से दूर रहते हैं और खेल के लिए बढ़िया करते हैं,अपने लिए बढ़िया करते हैं..

नार्दन रेलवे टीम के कुछ एएसआई बालूराम ने बताया, ''ये जो आयोजन किए जाते हैं उसका मेन उद्देश्य आपस का भाईचारा बढ़ेगा प्रेम बढ़ेगा और जो आदमी ड्यूटी से टेंशन में रहते हैं और उससे यह टेंशन दूर हो जाता है, सभी लोग खुश रहते हैं.''

आरपीएसएफ खो-खो टीम के कोच कांस्टेबल प्रवेश कुमार ने बताया कि गेम को खेलने से बॉडी में फुर्ती रहता है और यह बहुत ही फास्ट गेम है फुटबॉल से भी ज्यादा फास्ट गेम है. इस खेल में जो बैठ के उठने का वह तरीका है उससे आपकी कमर पैर और ब्रेन को पूरी तरह से संतुलित रखता है.

Advertisement

कहते हैं कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है और कुछ इसी भावना के साथ रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने यहां पर अपने दमखम का परिचय दिया. साथ ही, अपने अपने रेलवे जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी दमदार और बेहतरीन उपस्थिति भी दर्ज कराई. इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को चयनित कर आने वाले दिनों में रेलवे सुरक्षा बल की एक नेशनल टीम बनाई जाएगी जिसको लेकर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी काफी उत्साहित भी हैं और उनको उम्मीद है कि रेलवे सुरक्षा बल की खो खो टीम आने वाले दिनों में भी अपना परचम लहराएगी.

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement