मुंबई से लखनऊ ट्रेन में यात्रा कर रहे एक पैसेंजर ने ट्विटर पर समोसे की एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए व्यक्ति ने बताया कि उसने IRCTC पैंट्री से समोसा खरीदा था, जिसके अंदर एक पीला कागज निकला है. ट्विटर यूजर ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें देखा जा सकता है कि समोसे के अंदर पीले रंग का पेपर नजर आ रहा है.
पैसेंजर Aji Kumar ने अपने ट्वीटर हैंडल पर जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक, वो 9 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 20291 बांद्रा-लखनऊ ट्रेन से यात्रा कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने IRCTC पैंट्री से एक समोसा खरीदा. थोड़ा सा समोसा खाने के बाद उन्हें समोसे के अंदर पीले रंग का कागज दिखाई दिया. Aji Kumar के इस ट्वीट पर IRCTC और रेल सेवा ने संज्ञान लिया.
IRCTC ने इस ट्वीट का संज्ञान लेते हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है. IRCTC ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रिट्वीट करते हुए लिखा- कृपया अपना पीएनआर और मोबाइल नंबर डीएम में शेयर करें. समोसे के अंदर निकले पेपर की तस्वीर पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
Sir, inconvenience regretted. Kindly share pnr and mobile no in DM.
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 9, 2022
एक ट्विटर यूजर ने कहा कि ये पीला पेपर नहीं, गुटखे का रैपर लग रहा है. वहीं, एक ट्विटर यूजर ने IRCTC का मजाक उड़ाते हुए कहा कि IRCTC इंडियन ट्विस्ट के साथ अपनी खुद की फॉर्च्यून कुकीज़ पेश करने की कोशिश कर रहा है!