Indian Railway: रेलवे ने किया इन 14 नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखें रूट और शेड्यूल
Festival special Train:इंडियन रेलवे ने 7 जोड़ी नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें उधना-दानापुर, जम्मूतवी-कटिहार, और अमृतसर-बनमखी के बीच चलेंगी. इन ट्रेनों के परिचालन से यूपी और बिहार के लोगो को यात्रा करने में सहूलियत होगी.
Indian railway festival special: त्योहारों का सीजन जारी है. प्रकाश पर्व दीपावली के तुरंत बाद आस्था का महापर्व छठ भी आने वाला है. दीपवली के साथ-साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार में सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ बड़े पैमाने पर मनाया जाता है .ऐसे में उत्तर प्रदेश और बिहार में रहने वाले लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से त्योहार मनाने के लिए अपने घर वापस लौट रहे हैं. लेकिन इस त्योहारी सीजन में हर बार की तरह इस बार भी ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ चल रही है. जिसके चलते लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने इन यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनो चलाने का फैसला किया है. इंडियन रेलवे ने 7 जोड़ी नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें उधना-दानापुर, जम्मूतवी-कटिहार, और अमृतसर-बनमखी के बीच चलेंगी. इन ट्रेनों के परिचालन से यूपी और बिहार के लोगो को यात्रा करने में सहूलियत होगी.
इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि दीवाली एवं छठ महापर्व में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन की कड़ी में पूर्व से चलायी जा रही ट्रेनों के अलावा कुछ और पूर्णतया आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इन ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है.
Advertisement
देखें ट्रेनों की लिस्ट,रुट और शेड्यूल:
गाड़ी संख्या 09461 उधना-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल 8 नवंबर और 15 नवंबर 20.35 बजे उधना से प्रस्थान कर दूसरे दिन 00.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 09462 दानापुर-उधना फेस्टिवल स्पेशल 10 नवंबर और 17 नवंबर को दानापुर से 07.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.05 बजे उधना पहुंचेगी.यह स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा स्टेशनों पर रूकेगी.
गाड़ी संख्या 04550 जम्मूतवी-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 5 नवंबर को किया जाएगा. यह ट्रेन जम्मूतवी से 12.00 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर, बरौनी के रास्ते अगले दिन 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में 04549 कटिहार-जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल 6 नवंबर को कटिहार से 23.45 बजे प्रस्थान कर बरौनी, हाजीपुर, छपरा के रास्ते दूसरे दिन 10.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 06998 अमृतसर-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 5 नवंबर को किया जाएगा. यह ट्रेन अमृतसर से 06.35 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी के रास्ते अगले दिन 17.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी. वापसी में 06997 बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 7 नवंबर को बनमनखी से 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04520 जम्मूतवी-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 6 नवंबर को किया जाएगा. यह ट्रेन जम्मूतवी से 12.00 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर, बरौनी के रास्ते अगले दिन 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी.वापसी में 04519 कटिहार-जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल 7 नवंबर को कटिहार से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 10.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04594 अमृतसर-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 6 नवंबर को किया जाएगा.यह ट्रेन अमृतसर से 06.35 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी के रास्ते अगले दिन 17.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी.वापसी में 04593 बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 8 नवंबर को बनमनखी से 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 01626 जम्मूतवी-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 7 नवंबर को किया जाएगा. यह ट्रेन जम्मूतवी से 12.00 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर, बरौनी के रास्ते अगले दिन 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी.वापसी में 01625 कटिहार-जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 8 नवंबर को कटिहार से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 10.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04568 अमृतसर-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 7 नवंबर को किया जाएगा. यह ट्रेन अमृतसर से 06.35 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी के रास्ते अगले दिन 17.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी. वापसी में 04567 बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 9 नवंबर को बनमनखी से 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी