scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर नफरत और प्रोपगैंड फैलाने वाले अकाउंट के खिलाफ एक्शन, दर्जनों अकाउंट ब्लॉक

पिछले एक हफ्ते में कई वीडियो जो सर्कुलेट हो रहे थे. इनमें सबसे हाल में आया वो फर्जी वीडियो है जिसमें ऊपर से आडियो को डालकर कैबिनेट ब्रीफिंग को दिखाया गया था, इन सभी खातों को निलंबित कर दिया गया है और कई दूसरे अकाउंट का भी पता चला है. 

Advertisement
X
सोशल मीडिया अकाउंट पर सरकार का एक्शन (प्रतीकात्मक चित्र)
सोशल मीडिया अकाउंट पर सरकार का एक्शन (प्रतीकात्मक चित्र)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैबिनेट मीटिंग का फर्जी वीडियो चलाया गया
  • बुल्ली बाई एप से नफरत फैलाने की कोशिश
  • महिलाओं को बनाया जा रहा था निशाना

सोशल मीडिया पर नफरत और प्रोपगैंडा फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को सूचना तकनीक मंत्रालय ने ट्विटर, यूट्यूब और फेसबुक पर ऐसे 78 अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. 

भारत सरकार को ऐसे हैंडल के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं. ये हैंडल, अकाउंट और चैनल देश में नफरत फैला रहे थे और अपना प्रोपगैंडा फैला रहे थे. 

मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार 73 ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड किया गया है. 4 यूट्यूब अकाउंट को परमानेंट हटा दिया गया है और एक इंस्टाग्राम अकाउंट को भी हटा दिया गया है.

बता दें कि पिछले एक हफ्ते में कई वीडियो जो सर्कुलेट हो रहे थे. इनमें सबसे हाल में आया वो फर्जी वीडियो है जिसमें ऊपर से आडियो को डालकर कैबिनेट ब्रीफिंग को दिखाया गया था, इन सभी खातों को निलंबित कर दिया गया है और कई दूसरे अकाउंट का भी पता चला है. 

इसके अलावा, उन हैंडल के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जो सुल्ली डील और बुल्ली बाई ऐप की तरह बहुसंख्यक समुदाय की महिलाओं को टारगेट कर रहे थे. मंत्रालय ने यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम से संपर्क कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ऐसे खातों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए. 

Advertisement

सूचना तकनीक राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि मंत्रालय का टास्कफोर्स ऐसे हैंडल के खिलाफ गंभीरता से काम कर रहा है. जिन हैंडल के द्वारा ट्विटर, यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नफरत फैलाया जा रहा था उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

 

Advertisement
Advertisement