
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के बीच इसका मुकाबला करने और अनुमानित तीसरी लहर की तैयारी के लिए भारतीय सेना की चिनार कोर ने शनिवार को कश्मीर के लोगों के लिए 50 कोरोना बेड की व्यवस्था की है.
बटवाड़ा में 216 ट्रांजिट कैंप में स्थापित कोरोना हॉस्पिटल का उद्घाटन श्रीनगर के उपायुक्त मोहम्मद एजाज असद ने किया. यह बेड भारतीय सेना द्वारा स्थापित किये गए हैं. जानकारी के मुताबिक इसमें वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ 10 आईसीयू बेड, ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ 20 हाई डिपेंडेंसी यूनिट बेड और 20 ऑक्सीजन बेड हैं.
यहां रोगियों के कुशल प्रबंधन के लिए लैब, रेडियोलॉजी विभाग और ब्लड गैस एनालाइजर जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं. वहीं भारतीय सेना, इस पचास बेड के अस्पताल में 92 बेस अस्पताल से चौबीसों घंटे डॉक्टर, सैन्य नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराएगी.

इस मौके पर चिनार कोर के मेडिकल डिपार्टमेंट के एचओडी ब्रिगेडियर सीजी मुरलीधरन ने घाटी के लोगों और केंद्र शासित प्रदेश सरकार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए भारतीय सेना द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया है.
बनिहाल-काजीगुंड सुरंग तैयार
वहीं हाल ही में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर अहम बनिहाल-काजीगुंड सुरंग वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार हो गई है. 2,100 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस सुरंग पर इन दिनों टेस्टिंग का काम चल रहा है जिससे कि कमीशनिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके. सुरंग के निर्माण से जुड़ी कंपनी के अधिकारियों ने आजतक को बताया कि 8.5 किलोमीटर लंबी ये सुरंग अगले कुछ हफ्तों में ऑपरेशनल हो जाएगी. इस सुरंग को पूरा होने में पांच साल लगे.
ये भी पढ़ें