
देश में लगातार धीमी पड़ रही कोरोना की दूसरी लहर के बीच नए मामलों में भी तेजी से गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 34,703 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि पिछले 111 दिनों में एक दिन का सबसे कम आंकड़ा है. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी कम होकर 4,64,357 पर पहुंच गए हैं. वर्तमान में देश में रिकवरी रेट (ठीक होने वाले मरीजों का दर) 97.17 फीसदी है. हालांकि, लगातार कम हो रहे मामलों के बावजूद कुछ राज्यों में कोरोना मामलों के आंकड़े चिंताजनक हैं.

तमिलनाडु में 3,715 नए मामले
तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,715 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 25 लाख से अधिक हो गए. इसके साथ ही 54 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 33,059 हो गई. राज्य में अब तक 24,32,017 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 34,926 मरीज उपचाराधीन हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 25 लाख पार हो गए.
असम में बढ़ रहे केस, मिले 2640 नए मामले
असम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,640 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,19,834 हो गई, जबकि 31 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 4,683 हो गई. सोमवार को राज्य में 1,16,542 नमूनों की जांच के बाद 2,640 लोग संक्रमित पाए गए. राज्य में इस समय 22,243 मरीज उपचाराधीन हैं और 4,91,561 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए हैं. असम में अब तक 5,19,834 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
कर्नाटक में कम हो रहे केस
कर्नाटक में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. सोमवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 2,848 नए मामले सामने आए और तेलंगाना में पिछले एक दिन में ठीक होने वाले लोगों की संख्या उपचाराधीन मरीजों से अधिक हो गई. राज्य में कुल मामले बढ़कर 28.56 लाख हो गए. कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में महामारी से 67 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 35,434 पर पहुंच गई. यहां अब तक 27,79,038 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 41,996 मरीज उपचाराधीन हैं.

ओडिशा में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें
ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस के 52 मरीजों की मौत दर्ज की गई जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. वहीं 2,803 नए मरीजों की पुष्टि हुई. राज्य में कोविड-19 के कारण कुल 4248 लोगों की जान जा चुकी है जबकि संक्रमण के कुल मामले 9,24,699 हो गए हैं. 3358 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में कुल 8,90,778 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में 29,620 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.
केरल में 102 और मौतें
केरल में सोमवार को कोरोना वायरस के 8,037 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,81,721 हो गई. जबकि 102 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,818 पर पहुंच गई. यहां बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 11,346 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 28,66,806 हो गई. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,00,626 हो गई है. केरल में संक्रमण दर 10.03 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 6740 नए मामले
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 6740 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,04,917 हो गई जबकि 51 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 1,23,136 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 13,027 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अब तक 58,61,720 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में वर्तमान में 1,16,827 मरीजों का उपचार चल रहा है. ठीक होने की दर 96.02 प्रतिशत है.
आंध्र में 2 हजार से ज्यादा नए केस
आंध्र प्रदेश में पिछले एक दिन में संक्रमण के 2,100 नए मामले सामने आए. वहीं, 26 और मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान 3,435 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. राज्य में अभी कोविड-19 के 33,964 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में अब तक संक्रमण के 19,05,023 मामले सामने आ चुके हैं और 18,58,189 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक इस महामारी से 12,870 मरीजों की मौत हो चुकी है.
पहाड़ों पर उमड़ी भीड़
कोरोना की दूसरी लहर पर ब्रेक लगते ही पहाड़ों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. ऐसी ही तस्वीरें नैनीताल, सोलन और मनाली से आई हैं. जहां कोरोना का खौफ बिल्कुल भी नहीं दिख रहा. वहां पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. मैदानी इलाकों में लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से लोग इन दिनों हिल स्टेशन का रूख कर रहे हैं.