
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है. सुरक्षा बलों के द्वारा संदिग्ध को पकड़े जाने के बाद आगे की जांच की जा रही है. अब तक हिरासत में लिया गया यह दूसरा पाकिस्तानी नागरिक है. इससे पहले 3-4 मई की दरमियानी रात को गुरदासपुर में एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया था. इसके अलावा, राजस्थान में एक और पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा गया था. इस तरह अब तक कुल 3 लोग पकड़े जा चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. सीमा पर भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पिछले दिनों, पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर अवैध रूप से घुसपैठ करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पकड़ा था. सुरक्षा बलों ने उसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया.
राजस्थान सीमा पर भी घुसपैठ की कोशिश
इससे पहले 3 और 4 मई की रात को बीएसएफ ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर सेक्टर में एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा था. यह रेंजर अवैध रूप से भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. पाकिस्तानी रेंजर को ऐसे समय पकड़ा गया है, जब 23 अप्रैल को बीएसएफ के कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू गलती से पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर से पाकिस्तान में प्रवेश कर गए थे. फिलहाल वह अभी पाकिस्तानी रेंजरों की हिरासत में हैं.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर
गुरदासपुर में पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक
पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. पंजाब के गुरदासपुर के रामदास थाना क्षेत्र में एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया, जिसकी पहचान 25 साल के मुहम्मद हुसनैन के रूप में हुई है.

जब उसे पकड़ा गया तो वह भूरे रंग का सलवार-कुर्ता और सफेद रबड़ की चप्पल पहने हुए था. उसके पास से 40 हजार पाकिस्तानी मुद्रा और पाकिस्तान का राष्ट्रीय पहचान पत्र मिला. बीएसएफ ने पाक नागरिक को पंजाब पुलिस को सौंप दिया है. अब वह दो दिनों के लिए रिमांड पर रहेगा.