पाकिस्तान की ओर से एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें एक दर्जन से अधिक ऐसे आतंकियों के नाम हैं जिनका सीधा संबंध 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले से था. पाकिस्तान के इस कुबूलनामे पर भारत ने प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत द्वारा साझा किए गए आवश्यक साक्ष्य के बावजूद पाकिस्तान पीड़ितों के परिवार को न्याय दिलाने में ईमानदारी नहीं दिखा रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हमने पाकिस्तान की मोस्ट वांटेड हाई प्रोफाइल आतंकवादियों पर एक अपडेटेड बुक जारी करने के बारे में देखा, जिसमें 26/11 मुंबई हमलों में शामिल कई पाकिस्तानी नागरिकों के नाम हैं.
It is a fact that the 26/11 terror attack was planned, executed and launched from Pakistan's territory. The list makes it clear that Pakistan possess all necessary information & evidence on conspirators & facilitator of the attack based in Pakistan: MEA Spox Anurag Srivastava https://t.co/LNMtkuuDtx
— ANI (@ANI) November 12, 2020
देखें: आजतक LIVE TV
विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकी हमले की योजना पाकिस्तान में बनाई गई थी. लिस्ट यह स्पष्ट करती है कि पाकिस्तान के पास मुंबई आतंकवादी हमले की सभी आवश्यक जानकारी और सबूत हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने देश के मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची जारी की, इन्हीं में ही करीब 19 नाम ऐसे हैं जिनका संबंध मुंबई आतंकी हमले से बताया गया है. लिस्ट में लश्कर-ए-तैयबा के कई आतंकियों का नाम दिया गया है. पाकिस्तान ने कुबूल कर लिया है कि मुंबई आतंकी हमले की प्लानिंग और फंडिंग पाकिस्तान से ही हुई थी.
लिस्ट में उन लोगों के नाम भी दिए गए हैं, जिन्होंने आतंकियों के लिए मोटर बोट, लाइफ जैकेट समेत अन्य सामान खरीदा था और कराची से लेकर मुंबई तक आने का इंतजाम किया था.