scorecardresearch
 

IMD Rainfall Alert: बारिश के साथ आंधी-तूफान, इन राज्यों में आने वाली है आफत, IMD का अलर्ट

Rainfall Alert: देश के कई राज्य इस वक्त आसमानी आफत झेल रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के कई राज्यों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. इधर यूपी, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश से हाल बेहाल है.यहां पढ़िए मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
X
IMD Rainfall Alert (Representational Image)
IMD Rainfall Alert (Representational Image)

IMD Rainfall Alert, Weather Update: देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश देखने को मिल रही है. लगातार बारिश के चलते कई राज्यों में आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई हैं. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के लिए दो और तीन सितंबर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

विभाग के ई-वैज्ञानिक संजय साउ ने कहा कि मानसून अमृतसर, रोहतक, बरेली, बनारस, पटना होते हुए नगालैंड, असम और उत्तर बांग्लादेश में प्रवेश कर रहा है, जिसके कारण अगले पांच दिनों तक असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश और आंधी-तूफान चलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि असम समेत कई राज्यों में आज तेज हवा के साथ भारी बारिश और आंधी-तूफान होने की आशंका है. वहीं विभाग ने नगालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम के लिए अगले चार दिनों तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 

बता दें, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं. गंगा किनारे पर बसे बलिया के कई इलाके इस वक्त बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. यहां उफनाई गंगा ने स्कूल, कॉलेज, गांवों को अपने आगोश में ले लिया है. उत्तराखंड से भी लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही हैं. 

Advertisement

मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि सितंबर के महीने में मासिक वर्षा सामान्य से अधिक होने की संभावना है. सिर्फ पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और पूर्व एवं उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है.

(पूर्णा बिकाश बोरा की रिपोर्ट)

Advertisement
Advertisement