scorecardresearch
 

IMD Rainfall: इन पांच राज्यों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, ओडिशा में भी IMD का अलर्ट

Rainfall Alert in India: देश के कई राज्यों से मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब समेत उत्तर भारत के राज्यों में मौसम शुष्क बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने पांच राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
IMD Rainfall Alert (Representational Image)
IMD Rainfall Alert (Representational Image)

Weather Update, IMD Rainfall: राजस्थान समेत देश के विभिन्न हिस्सों से मॉनसून की विदाई हो चुकी है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में मौसम शुष्क बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी कि अगले दो-तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ और हिस्सों और इससे सटे मध्य भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी. वहीं, मॉनसून की वापसी से पहले कई राज्यों में जमकर बारिश भी देखने को मिल रही है. ओडिशा समेत देश के कई राज्य ऐसे हैं, जहां मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हल्की से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. 

मौसम विभाग की मानें तो 28 से 30 सितंबर तक आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में आज (बुधवार), 28 सितंबर को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अमरावती में 28 सितंबर से 30 सितंबर तक लगातार बारिश हो सकती है. 

तेलंगाना में भी 28 से 30 सितंबर तक मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और उत्तर आंतरिक कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिलेगी. ओडिशा में 28 व 29 सितंबर को मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा अंडमान व निकोबार में 29 व 30 सितंबर, 2022 को गरज के साथ मध्यम और तेज बारिश होगी.

Advertisement

ओडिशा में लगातार बारिश के बीच मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा में 1 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियां और बढ़ जाएंगी. मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी और पड़ोस के क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण एक अक्टूबर से बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी.

Advertisement
Advertisement