scorecardresearch
 

IMD Weather Update Today: चिलचिलाती गर्मी के बीच कहीं लू का सितम तो कहीं बारिश के आसार, इन राज्यों में IMD का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज भारत के कई हिस्सों में लू चलने की संभवाना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 9 अप्रैल तक पूर्वी, मध्य और प्रायद्वीपीय भारत में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की भी भविष्यवाणी की है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Heatwave alert
Heatwave alert

अप्रैल महीने का पहला हफ्ता निकल चुका है और देश के कई हिस्सों में अब गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने आज, 8 अप्रैल को भी कई राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई राज्यों में बारिश के आसार भी बने हुए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज भारत के दक्षिणी हिस्सों में लू चलने की संभवाना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 9 अप्रैल तक पूर्वी, मध्य और प्रायद्वीपीय भारत में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की भी भविष्यवाणी की है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

इन राज्यों में सताएगी लू

आज यानी 8 अप्रैल को रायलसीमा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है. कर्नाटक के बेलगावी, बीदर, विजयपुरा, बागलकोट, गडग, ​​कलबुर्गी, हावेरी, धारवाड़, कोप्पल, रायचूर, यादगिरी, बल्लारी, चित्रदुर्ग, दावणगेरे और विजयनगर जिलों में लू की स्थिति रहने की संभावना है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

तेजी से बढ़ रहा तापमान

बता दें कि तेलंगाना और उत्तरी तमिलनाडु के कई हिस्सों में, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. कल रायलसीमा के कई हिस्सों में, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में अधिकतम तापमान 42-44°C के बीच रहा. इस क्षेत्र में तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

इसके अलावा कई राज्यों में बारिश का भी अलर्ट है. 09 अप्रैल, 2024 तक पूर्वी, मध्य और प्रायद्वीपीय भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, तेज़ हवाएं और ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 9 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत में बढ़ी हुई वर्षा/तूफान की गतिविधि जारी रहेगी. फिर इसके बाद तीव्रता में कमी आने की संभावना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement