हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज 'IC-814: द कंधार हाइजैक' रिलीज होने के बाद से ही इस पर विवाद शुरू हो गया है. पूरे देश में इस विवाद पर अलग-अलग तरह के बयान सामने आ रहे हैं. IC-814 फ्लाइट पर सफर करने वाले राकेश कटारिया ने इस विवाद पर बयान दिया और उस घटना के बारे में बताया है. उन्होंने कहा, "तत्कालीन सरकार ने जो भी फैसला लिया, वह देश के हित में ही लिया होगा. कुल 5 हाइजैकर्स थे, मैंने उनके नाम विवाद के बारे में सुना है. उन्होंने उपनाम रखे थे, उनके असली नाम अलग हो सकते हैं."
राकेश कटारिया ने हाइजैक का जिक्र करते हुए कहा, "जब हम काठमांडू से बैठे तो हमको दिल्ली आना था. रास्ते में जब प्लेन हाइजैक हो गया, तो हमने सोचा कि यह कोई इवेंट हो रहा है लेकिन बाद में हमको महसूस हुआ कि हमारा प्लेन हाइजैक हुआ है."
'हनीमून पर निकले थे ज्यादातर लोग...'
राकेश कटारिया ने बताया कि प्लेन के अंदर 80 से 90 फीसदी लोग हनीमून पर निकले थे. एक-दो दिन बाद हमें बहुत दिक्कते हुई थीं. मेरे साथ मेरी पत्नी थी, हम लोग भी हनीमून के लिए गए हुए थे.
अमृतसर में फ्लाइट रुकने के सवाल पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "प्लेन अमृतसर में रुका, जहां भी रुका, हमें प्लेन के अंदर बहुत ज्यादा महसूस नहीं हो रहा था. बाहर आने के बाद हमें बहुत चीजें मालूम चलीं." उन्होंने आगे बताया कि खाने-पीने का ज्यादा कोई इंतजाम नहीं था. तीन-चार दिन के बाद इन्होंने खाने का दिया. हमारी एयर-हॉस्टेस बहुत ही को-ऑपरेटिव थी, उन्होंने हमें बहुत सपोर्ट किया, जो हो सकता था वो किया.
यह भी पढ़ें: IC 814 सीरीज देखकर बोले रियल केबिन क्रू- 'आधा दर्जन गलतियां हैं इसमें, ये दिखा कैसे सकते हैं?'
'नही देखूंगा वेब सीरीज...'
वेब सीरीज देखने के सवाल पर राकेश कटारिया ने कहा कि मैंने सुना है कि नेटफ्लिक्स पर फिल्म आई है. मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है और मैं उसको देखूंगा भी नहीं क्योंकि मैं फिर से उस फ्लैशबैक में चला जाता हूं.