तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सिटी पुलिस ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए सिकंदराबाद में बीजेपी के प्रस्तावित 'प्रजास्वामी परिरक्षणा' रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
हैदराबाद के एमजी रोड पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. हैदराबाद सिटी पुलिस ने कोरोना को कारण बताते हुए रैली की अनुमति नहीं दी है.
अनुमति देने से इनकार करते हुए डीसीपी नॉर्थ ज़ोन ने कहा, ''कुछ असामाजिक तत्व स्थिति का अनुचित लाभ उठा सकते हैं और समस्याएं-अशांति पैदा कर सकते हैं. इसके परिणामस्वरूप कानून और व्यवस्था को गंभीर खतरा हो सकता है.
उन्होंने कहा, ''इससे हिंसा हो सकती है और निजी-सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान हो सकता है.'' बीजेपी ने शाम पांच बजे से आठ बजे के बीच रानीगंज से सिकंदराबाद के एमजी रोड तक शांति रैली की अनुमति मांगी थी.
प्रदर्शन करने पर अड़े जेपी नड्डा
वहीं, अनुमति नहीं मिलने पर हैदराबाद पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'मैं गांधी प्रतिमा पर जाऊंगा और COVID प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदर्शन करूंगा. जारी किए गए आदेश से मेरे लोकतांत्रिक अधिकार का उल्लंघन नहीं होना चाहिए.
बता दें कि तेलंगाना पुलिस ने एक दिन पहले ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालने नहीं करने का आरोप लगाते हुए तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष और सांसद बंडी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. इससे बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हो गए थे.
ये भी पढ़ें: