scorecardresearch
 

Happy Holi 2024: 'राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार', मुबारक हो सबको होली का त्योहार

होली का त्योहार लोगों के दिलों में खुशी और फिजाओं में रंग भर देता है. होली के दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियां मनाते और होली की बधाई देते हैं. आप भी इस खास मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को भेजें शुभकामनाएं.

Advertisement
X

होली का त्योहार हर किसी को पसंद होता है. इस दिन घरों में चिप्स, पापड़, गुजिया से लेकर तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान खाए जाते हैं. इस महावर्प पर लोग अपनों के साथ मिलकर रंग, गुलाल से होली खेलते हैं. ऐसे में अपनों को होली की शुभकामनाएं देना न भूलें.

इन रंगों से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ है हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तों के प्यार की होली
मेरे दोस्त आप सबको मुबारक हो ये होली का त्योहार

 

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्योहार

 

फाल्गुन की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

 

>कामना है कि फागुन का ये रंगीन उत्सव
आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएं
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

 

गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को हैप्पी होली

 

>बदरी छाई है फागुन की,
फिर हुड़दंग मचाएंगे.
एक रंग में सबको रंगकर,
फिर से होली मनाएंगे

Advertisement

 

>खुशियों से ना हो कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
होली की शुभकामनाएं!

 

मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो सबको होली का त्योहार

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement