होली का त्योहार हर किसी को पसंद होता है. इस दिन घरों में चिप्स, पापड़, गुजिया से लेकर तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान खाए जाते हैं. इस महावर्प पर लोग अपनों के साथ मिलकर रंग, गुलाल से होली खेलते हैं. ऐसे में अपनों को होली की शुभकामनाएं देना न भूलें.
> इन रंगों से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ है हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तों के प्यार की होली
मेरे दोस्त आप सबको मुबारक हो ये होली का त्योहार
> पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्योहार
> फाल्गुन की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
>कामना है कि फागुन का ये रंगीन उत्सव
आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएं
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
> गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को हैप्पी होली
>बदरी छाई है फागुन की,
फिर हुड़दंग मचाएंगे.
एक रंग में सबको रंगकर,
फिर से होली मनाएंगे
>खुशियों से ना हो कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
होली की शुभकामनाएं!
> मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो सबको होली का त्योहार