IRCTC Tour Package, Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की सुंदर वादियां किसी का भी मन मोह सकती हैं. अगर आप फरवरी के महीने में हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बेहद शानदार पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज का नाम Blissful Himachal Ex Ahmedabad है. इस पैकेज की शुरुआत 20 फरवरी से हो रही है.
8 रातों और नौ दिन के इस पैकेज के तहत आपको अहमदाबाद से फ्लाइट के जरिए चंडीगढ़ लेकर आया जाएगा. इसके बाद यहां से आपको रोड के जरिए हिमाचल प्रदेश लाया जाएगा. चंडीगढ़ से शिमला की दूरी 120 किलोमीटर है.
कहां-कहां घूमने का मौका?
पहले दिन: आपको अहमदाबाद से चंडीगढ़ फ्लाइट द्वारा लाया जाएगा. चंडीगढ़ पहुंचने के बाद बस से आप शिमला की ओर प्रस्थान करेंगे. वहीं, पहुंचकर आपको होटल में चेक इन करवाया जाएगा और आपके रात के खाने की व्यवस्था भी वहीं की जाएगी.
दूसरे दिन: ब्रेकफास्ट के बाद आपको कुफरी ले जाया जाएगा. कुफरी शिमला के पास स्थित एक छोटा से हिल स्टेशन है. शिमला से इसकी दूरी 22 किलोमीटर है. कुफरी में पर्यटक स्थल घूमने के बाद आप शाम को वापस शिमला आ जाएंगे. यहां, अलग-अलग स्थानों के दर्शन के बाद आप रात के वक्त वापस होटल जाएंगे जहां आपके डिनर की व्यवस्था होगी.
तीसरे दिन: सुबह ब्रेकफास्ट के बाद शिमला से मनाली के लिए निकलेंगे. रास्ते में आपको अलग-अलग जगह घूमने का मौका मिलेगा. रात होते-होते आपको मनाली में होटल स्टे करना होगा. यहां आपके डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.
चौथे दिन: आईआरसीटीसी द्वारा आप एडवेंचर कैंप में ले जाया जाएगा. यहां आप तरह-तरह की एडवेंचर एक्टिविटी कर सकेंगे. यहां थोड़ा वक्त बिताने के बाद आपको मनाली के अलग-अलग स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा. शाम तक घूमने के बाद आप होटल में वापसी करेंगे.
पांचवें दिन: आप मनाली से रोहतांग पहुंचेंगे. जहां आपको स्नो प्वाइंट देखने का मौका मिलेगा. इसके बाद आपको सोलंग वैली देखने के लिए ले जाया जाएगा. यहां आपको स्कींग, ग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा. हालांकि, इन एक्टिविटी के किराये का भुगतान आपको खुद करना होगा. शाम आप वापस मनाली आ जाएंगे.
छठे दिन: मनाली में सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप धर्मशाला के लिए निकलेंगे. रास्ते में आप सुदंर वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं. शाम होते-होते आप धर्मशाला पहुंच जाएंगे. जहां आपको होटल में चेक इन कराया जाएगा.
सातवें दिन: सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आपको धर्मशाला के स्थानीय पर्यटक स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा. आप मैक्लोडगंज, भग्सूनाथ जैसी जगह घूम सकेंगे. इसके बाद दोपहर में आप डलहौजी के लिए प्रस्थान करेंगे. रात में होटल में स्टे और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.
आठवें दिन: आपको सुबह ब्रेकफास्ट के बाद डलहौजी के अलग-अलग स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद आप खज्जियार घूमनेंगे. खज्जियार से आप चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे. रात का स्टे आपको चंडीगढ़ में करना होगा.
नौवें दिन: आपको चंडीगढ़ एयरपोर्ट से वापस अहमदाबाद के लिए फ्लाइट में बैठाया जाएगा.
कितना होगा किराया?
अगर आप अकेले के लिए इस टूर पैकेज की बुकिंग कर रहे हैं तो आपको 53,250 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आपको दो लोगों के लिए बुकिंग करानी है तो प्रति व्यक्ति आपको 38200 रुपये खर्च करने होंगे. तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 36800 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, बच्चों के लिए अलग से किराया भरना होगा. अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल देखें.

कैसे कराएं बुकिंग?
अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप 079- 26582675, 8287931718, 9321901849,9321901851, 9321901852 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.