scorecardresearch
 

कोरोना से कितने अलग हैं नए मिले वायरस Henipavirus के लक्षण, क्या है इसका इलाज, जानिए क्या कोई वैक्सीन है?

चीन में नए वायरस Henipavirus से संक्रमित मिले 35 लोगों में जो लक्षण पाए गए हैं वे काफी हद तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के जैसे ही है. लेकिन कोरोना वायरस के घातक होने से संक्रमितों की जान गई है और इस नए वायरस का फिलहाल ना तो कोई इलाज है और ना ही इसकी कोई वैक्सीन उपलब्ध है.

Advertisement
X
हेनिपावायरस और कोरोना वायरस के बीच अंतर (फोटो - गेटी)
हेनिपावायरस और कोरोना वायरस के बीच अंतर (फोटो - गेटी)

कोरोना वायरस का खौफ अभी दुनिया से खत्म नहीं हुआ है, इस बीच चीन में नए वायरस ने दस्तक दे दी है. बुखार से पीड़ित कुछ लोगों की जांच में उन्हें हेनिपावायरस (Henipavirus) संक्रमित बताया गया है. 

Henipavirus को दूसरे नाम लंग्या हेनिपावायरस (Langya Henipavirus) से भी जाना जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट ने इस वायरस को पशु जनित वायरस बताया है. साथ ही कहा है कि वर्तमान में इस वायरस की कोई वैक्सीन नहीं है और ना ही इसका इलाज है.

पूर्वी चीन के शेडोंग और हैनान में 35 लोगों के गले से लिए सैंपल की जांच की गई जिसमें नए वायरस हेनिपावायरस की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि हेनिपावायरस संक्रमितों में बुखार, खांसी, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी, सिरदर्द सहित दूसरी समस्याएं देखी गई हैं. 

चीन में कोरोना के मरीजों के सामने आने के बाद हैनान के सान्या सिटी में हफ्तेभर के लिए हवाई सेवा, रेल सेवा और मार्केट प्लेस बंद किए गए हैं. लोगों की कोरोना जांच भी की जा रही है. चीन जीरो कोविड स्ट्रेटजी को लेकर कड़े कदम उठा रहा है. 

Advertisement

हेनिपावायरस संक्रमितों में पाए गए ये लक्षण

हेनिपावायरस (Henipavirus) संक्रमितों मे बुखार की समस्या देखी गई है. साथ ही मरीजों में खांसी, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी, सिरदर्द की शिकायत देखी गई है. इस वायरस का इलाज नहीं होने से लक्षणों के आधार पर संक्रमितों को इलाज किया जा रहा है. साथ ही इस वायरस को घातक और गंभीर नहीं बताया गया है.

दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों में भी बुखार, खांसी, मांसपेशियों में तेज दर्द के साथ स्वाद और सूंघने की शक्ति कम होने की शिकायत सामने आई थी. वहीं, इस जानलेवा वायरस ने दुनिया भर में कोरोड़ों लोगों की जान भी ली है. कोरोना संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा जाता है वहीं हेनिपावायरस संक्रमितों को लेकर ऐसी बातें सामनें नहीं आई है.

कोरोना की वैक्सीन मौजूद हेनिपावायरस की नहीं

कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई कोरोना वैक्सीन पूरे विश्व में तैयार हो चुकी हैं. अरबों कोरोना डोज भी लोगों को दिए जा चुके हैं. लेकिन Henipavirus के लिए कोई वैक्सीन फिलहाल मौजूद नहीं है.

हेनिपावायरस नहीं है घातक

ड्यूक-एनयूएस मेडिकल स्कूल की प्रोफेसर वांग लिंफा ने नए वायरस को लेकर कहा है कि यह घातक औऱ गंभीर नहीं है इसलिए इससे घबराने की जरुरत नहीं. लेकिन हमने देखा है कि प्रकृति में मौजूद कई वायरस मनुष्यों को संक्रमित करते समय अप्रत्याशित परिणाम देते हैं जैसे कोरोना वायरस. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement