scorecardresearch
 

NEWSWRAP: हाथरस कांड के आरोपियों की चिट्ठी, पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

हाथरस घटना के मुख्य आरोपी संदीप ने दावा किया है कि पीड़िता के साथ उसकी दोस्ती थी, जिससे उसका परिवार नाराज था. संदीप के मुताबिक, यह पूरा मामला ऑनर किलिंग का है.

Advertisement
X
हाथरस कांड में जारी है जांच पड़ताल (फोटो-PTI)
हाथरस कांड में जारी है जांच पड़ताल (फोटो-PTI)

हाथरस कांड के आरोपियों ने जेल से पुलिस अधीक्षक (एसपी) को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में चारों आरोपियों ने कहा कि वह निर्दोष हैं. घटना के मुख्य आरोपी संदीप ने दावा किया है कि पीड़िता के साथ उसकी दोस्ती थी, जिससे उसका परिवार नाराज था. संदीप के मुताबिक, यह पूरा मामला ऑनर किलिंग का है. साथ ही पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.


1. हाथरस कांड के आरोपियों की जेल से चिट्ठी- हम बेकसूर, ये ऑनर किलिंग का मामला

एसपी को भेजे गए चिट्ठी में संदीप ने कहा कि पीड़िता के साथ मेरी दोस्ती थी. मुलाकात के साथ मेरी कभी-कभी उससे फोन पर बात हो जाती थी. मेरी यह दोस्ती उसके घर वालों को पसंद न थी. घटना के दिन पीड़िता ने मुझे मिलने के लिए खेत में बुलाया था, जब मैं वहां गया तो पीड़िता के साथ उसकी मां और भाई मौजूद थे.

2.रघुराम राजन ने मोदी सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान पर उठाये सवाल

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने मोदी सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने आशंका जताई कि कहीं यह संरक्षणवाद में न बदल जाए जिसका हमें पहले अच्छा परिणाम नहीं मिला है. 

Advertisement

3.बिहार के इन पांच जिलों में नहीं खुला था बीजेपी का खाता, इस बार नहीं लड़ेगी चुनाव 

बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए में सीट बंटवारा हो गया है, जिसके तहत बीजेपी को 121 और जेडीयू को 122 सीटें मिली हैं. जेडीयू ने अपने खाते से सात सीटें जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को दी हैं जबकि बीजेपी ने मुकेश सहनी की वीआईपी को 11 सीटें दी हैं. ऐसे में जेडीयू ने अपने कोटे की सभी 115 सीटों पर कैंडिडेट के नाम घोषित कर दिए हैं जबकि बीजेपी ने अभी पहले चरण की 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इसके बावजूद बिहार के पांच जिले ऐसे हैं, जहां बीजेपी का एक भी कैंडिडेट चुनावी मैदान में नहीं होगा और जेडीयू महज एक जिले में चुनाव नहीं लड़ रही है.

4.IPL: अच्छी शुरुआत के बावजूद CSK फेल, धोनी ने हार के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मजबूत स्थिति में होने के बावजूद 10 रनों की हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया. आईपीएल के मौजूदा सीजन के 21वें मैच में नाइट राइडर्स ने सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (81) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 167 रन बनाए, जिसके जवाब में सुपर किंग्स की टीम शेन वॉटसन (50) के अर्धशतक और अंबति रायडू (30) के साथ दूसरे विकेट की उनकी 69 रनों की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी.

Advertisement


5.रिलायंस रिटेल की डील पर Amazon ने उठाए सवाल, फ्यूचर ग्रुप को भेजा नोटिस

अमेरिका की ई कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और फ्यूचर समूह के बीच की डील पर सवाल खड़े किए हैं. न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक एमेजॉन का आरोप है कि फ्यूचर समूह ने कॉन्‍ट्रैक्‍ट के नियमों को तोड़ा है. इस संबंध में एमेजॉन ने फ्यूचर समूह के प्रमोटर्स को लीगल नोटिस भी भेजा है.  

 

Advertisement
Advertisement