scorecardresearch
 

गोवा 'हर घर जल' पहुंचाने वाला पहला राज्य बना, PM मोदी बोले- 3 साल में 7 करोड़ परिवारों को पहुंचाया पानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'हर घर जल उत्सव' कार्यक्रम में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हमारी सरकार ने 10 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप के जरिए जल पहुंचाया है. इसके अलावा बीते 3 साल में 7 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप के जरिए पानी की सुविधा पहुंचाई गई है. बीती सरकारें सिर्फ बातें करती थीं, काम नहीं किया.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने हर घर जल उत्सव में संबोधित किया
पीएम मोदी ने हर घर जल उत्सव में संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर जल उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पानी बचाना दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती है. हमारी सरकार जल सुरक्षा पर काम कर रही है. हमने अलग से जलशक्ति मंत्रालय का गठन भी किया. पीएम ने बताया कि हर घर जल पहुंचाने वाला गोवा पहला राज्य बना है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हमारी सरकार ने 10 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप के जरिए जल पहुंचाया है. इसके अलावा बीते 3 साल में 7 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप के जरिए पानी की सुविधा पहुंचाई गई है, ये सामान्य उपलब्धि नहीं है. उन्होंने कहा कि अटल भूजल योजना, जल जीवन मिशन, देश के हर जिले में 75 सरोवरों का निर्माण और नदियों को आपस में जोड़ने का लक्ष्य देश के हर घर में जल पहुंचाना है. 

हर घर जल के लिए बनाया जल शक्ति मंत्रालय

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आजादी के 7 दशकों में देश के सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास ही पाइप से पानी की सुविधा उपलब्ध थी. जब हमारी पार्टी सरकार में आई तब 16 करोड़ ग्रामीण परिवार ऐसे थे, जिन्हें पानी के लिए बाहर के स्त्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता था. इतनी बड़ी आबादी को संघर्ष करते नहीं छोड़ सकते थे, इसलिए हमने लालकिले से घोषणा की थी कि हर घर जल पहुंचाया जाएगा. इसको लेकर 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. कोरोना महामारी की रुकावटों के बावजूद इस अभियान की गति धीमी नहीं पड़ी. बीते 7 दशकों में जितना काम हुआ उससे दो गुने से अधिक काम देश ने बीते 3 साल में कर दियाखा. यही मानव केंद्रित विकास का उदाहरण है, जिसकी बात मैंने स्वतंत्रता दिवस पर लालिकले से इस बार की थी. 

Advertisement

हमें हर दिशा में नतीजे अच्छे मिल रहे हैं: पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि जब हर घर जल पहुंचता है तो सबसे अधिक लाभ बहनों और भावी पीढ़ी को होता है, कुपोषण के खिलाफ लड़ाई मजबूत होती है. इसलिए मिशन के केंद्र में बहन-बेटियां ही हैं. पीएम ने बताया कि बताया कि हर घर जल पहुंचाने वाला गोवा पहला राज्य बना है. दादरा नगर हवेली एवं दमन और दीव भी, हर घर जल सर्टिफाइड केंद्र शासित राज्य बन गए हैं. प्रधानमंत्री ने बीती सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारें सिर्फ बातें करती थीं, काम नहीं करती थी. हमारी सरकार ने काम करके दिखाया है. हमें हर दिशा में नतीजे मिल रहे हैं. अमृतकाल की इससे बेहतर शुरुआत नहीं मिल सकती है. 
 

 

Advertisement
Advertisement