scorecardresearch
 
Advertisement

Happy New Year 2025... स्वैग से दुनिया ने किया नए साल का स्वागत, दिल्ली से न्यूयॉर्क तक जमकर मना जश्न

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 जनवरी 2025, 11:25 AM IST

Happy New Year 2025: दुनिया के अलग-अलग हिस्से में टाइम जोन अलग होने के कारण हर देश का नया साल अलग समय पर शुरू होता है. सबसे पहले किरीटीमाटी द्वीप (क्रिसमस द्वीप) में नया साल मनाया गया. ये आईलैंड किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है. यह भारत से 7.30 घंटे आगे है. भारत से पहले कुल 41 देश नया साल मनाते हैं.

New year New year

दुनिया ने साल 2024 को गुडबाय करते हुए न्यू ईयर (2025) का जोरदार स्वागत किया. यह जश्न मनाने, अतीत को पीछे छोड़ने और उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद के साथ आगे बढ़ने का समय है. दुनिया के अलग-अलग हिस्से में टाइम जोन अलग होने के कारण हर देश का नया साल अलग समय पर शुरू हुआ. सबसे पहले किरीटीमाटी द्वीप (क्रिसमस द्वीप) में नया साल मनाया गया. ये आईलैंड किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है. यह भारत से 7.30 घंटे आगे है. भारत से पहले कुल 41 देश नया साल मनाते हैं. न्यूजीलैंड के निवासियों ने भी साल 2025 का जोरदार स्वागत किया.

7:17 AM (11 महीने पहले)

2024 में 95 लाख तीर्थयात्रियों ने किए वैष्णो देवी के दर्शन

Posted by :- akshay shrivastava

2024 में 94.83 लाख तीर्थयात्रियों ने श्रीमाता वैष्णो देवी के दर्शन किए. यह एक दशक में दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने यह जानकारी दी है.

 

6:59 AM (11 महीने पहले)

मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में लगी भक्तों की कतार

Posted by :- akshay shrivastava

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में सुबह-सुबह दर्शन करने के लिए लगी भक्तों की कतार.

 

5:48 AM (11 महीने पहले)

चेन्नई में नए साल 2025 का जश्न

Posted by :- Rahul Chauhan

चेन्नई में नए साल 2025 का जश्न, लोगों ने केक काटा

 

5:42 AM (11 महीने पहले)

सोनमर्ग में जमकर हुई आतिशबाजी

Posted by :- Rahul Chauhan

जम्मू-कश्मीर: लोगों ने बर्फ से ढके सोनमर्ग में नए साल 2025 का स्वागत किया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई.

 

Advertisement
5:30 AM (11 महीने पहले)

नए साल के पहले दिन स्वर्ण मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु

Posted by :- Rahul Chauhan

पंजाब: नए साल 2025 के पहले दिन श्रद्धालु अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे.

 

4:51 AM (11 महीने पहले)

मध्य प्रदेश: महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

Posted by :- Rahul Chauhan

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है.

 

4:46 AM (11 महीने पहले)

रोशनी से जगमाया तमिलनाडु का चर्च

Posted by :- Rahul Chauhan

तमिलनाडु के थूथुकुडी में एक चर्च को रोशनी और सितारों से खूबसूरती से सजाया गया है. यहां लोगों ने हर्षोल्लास के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया.

 

4:44 AM (11 महीने पहले)

लखनऊ में लोगों ने भी लोगों ने मनाया नए साल का जश्न

Posted by :- Rahul Chauhan

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों ने नए साल 2025 का स्वागत करते हुए जश्न मनाया. 

 

2:55 AM (11 महीने पहले)

तमिलनाडु में ऐसे हुआ नए साल का स्वागत

Posted by :- Rahul Chauhan

तमिलनाडु के विरुधुनगर में लोग नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए जश्न मनाने और आतिशबाजी देखने के लिए एकत्र हुए.

 

Advertisement
1:43 AM (11 महीने पहले)

गोवा में लोगों ने मनाया नए साल का जश्न

Posted by :- Rahul Chauhan

गोवा: पणजी में नए साल 2025 का स्वागत करते हुए लोग नाचते और केक काटकर लोगों ने मनाया जश्न.

 

12:52 AM (11 महीने पहले)

हिमाचल प्रदेश: शिमला में नए साल का स्वागत में लोगों ने मनाया जश्न

Posted by :- Rahul Chauhan

 

12:51 AM (11 महीने पहले)

महाराष्ट्र में लोगों ने आतिशबाजी के साथ किया नए साल का जश्न

Posted by :- Rahul Chauhan

 

12:50 AM (11 महीने पहले)

नोएडा में लोगों ने ऐसे मनाया नए साल का जश्न

Posted by :- Rahul Chauhan

नोएडा के गार्डेनिया गैलेरिया में लोगों ने मनाया नए साल का जश्न.

 

12:24 AM (11 महीने पहले)

सिडनी में आतिशबाजी के साथ नए साल का जश्न

Posted by :- Rahul Chauhan

ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के दौरान सिडनी ओपेरा हाउस और हार्बर ब्रिज पर आतिशबाजी की गई. (स्रोत: रॉयटर्स)

Advertisement
12:23 AM (11 महीने पहले)

मुंबई के कार्टर रोड पर लोगों ने मनाया जश्न

Posted by :- Rahul Chauhan

मुंबई के कार्टर रोड पर नए साल 2025 की पूर्व संध्या पर जश्न मनाते लोग.

12:18 AM (11 महीने पहले)

अमृतसर में कुछ इस तरह मना नए साल का जश्न

Posted by :- Rahul Chauhan

अमृतसर में लोग नए साल का जश्न मनाने और स्वागत करने के लिए स्वर्ण मंदिर में एकत्रित हुए.

 

12:10 AM (11 महीने पहले)

रांची में भी लोगों ने नए साल का किया जोरदार स्वागत

Posted by :- Rahul Chauhan

 

12:08 AM (11 महीने पहले)

कोलकाता: लोगों ने कुछ इस तरह किया नए साल 2025 का स्वागत

Posted by :- Rahul Chauhan

 

11:58 PM (11 महीने पहले)

नए साल 2025 के स्वागत के लिए अबू धाबी में आतिशबाजी

Posted by :- Rahul Chauhan

 

Advertisement
11:30 PM (11 महीने पहले)

मध्य प्रदेश: नए साल के जश्न से पहले भोपाल में सुरक्षा कड़ी

Posted by :- Rahul Chauhan

 

11:29 PM (11 महीने पहले)

J-K: नए साल के स्वागत के लिए रोशनी से जगमगा उठा गुलमर्ग

Posted by :- Rahul Chauhan

 

11:26 PM (11 महीने पहले)

केरल के कोवलम लाइटहाउस बीच पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट

Posted by :- Rahul Chauhan

केरल: नए साल के जश्न से पहले तिरुवनंतपुरम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोवलम लाइटहाउस बीच पर लोग नए साल के स्वागत को तैयार हैं. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की है.

 

9:46 PM (11 महीने पहले)

नए साल के जश्न में डूबा मनाली, पहुंचे 50 हजार से अधिक पर्यटक

Posted by :- Yogesh

पर्यटन नगरी मनाली में नववर्ष के आगमन को लेकर धूम मची हुई है. कहीं डीजे तो कहीं कुल्लवी नाटी का पर्यटकों के लिए इंतजाम किया गया है. करीब 50 हजार से अधिक पर्यटक नया साल मनाने मनाली पहुंचे हैं. मनाली शहर के सभी होटल पहले ही पैक हैं जबकि मनाली से बाहर के होटल भी देर शाम तक पैक हो गए. यहां तक कि दूरदराज के होम सटे में भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर रौनक देखने को मिली.

9:29 PM (11 महीने पहले)

सिंगापुर ने भी जोरदार जश्न के साथ किया नए साल का स्वागत

Posted by :- Yogesh

सिंगापुर में भी नए साल का आगाज हो गया है. जोरदार आतिशबाजी और जश्न के साथ लोगों ने साल 2025 का स्वागत किया. सबसे पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया में नए साल की शुरुआत का जश्न मनाया गया. न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया सहित प्रमुख शहरों ने जोरदार जश्न के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया.

Advertisement
9:20 PM (11 महीने पहले)

'नए साल के जश्न के लिए सभी इंतजाम किए गए', बेंगलुरु सिटी के डीसीपी (सेंट्रल) शेखर एच टेककन्नावर ने बताया

Posted by :- Yogesh

बेंगलुरु सिटी के डीसीपी (सेंट्रल) शेखर एच टेककन्नावर ने कहा, 'नए साल के जश्न के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. कई इलाकों में उचित बैरिकेडिंग की गई है.'

 

9:13 PM (11 महीने पहले)

हिमाचल प्रदेश: डलहौजी में नए साल का स्वागत करने के लिए उमड़ी पर्यटकों की भीड़

Posted by :- Yogesh

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में नए साल का स्वागत करने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है. जगह-जगह पर्यटक डीजे की धुनों पर नाच रहे हैं और नए साल का स्वागत करने को मस्ती में डूबे हुए हैं.

9:09 PM (11 महीने पहले)

'हम इलाके में लगातार गश्त कर रहे', गुरुग्राम की SHO नेहा राठी ने दी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी

Posted by :- Yogesh

गुरुग्राम की SHO नेहा राठी ने कहा, 'नए साल की पूर्व संध्या के जश्न पर भीड़ को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हम इलाके में लगातार गश्त कर रहे हैं.'

 

9:01 PM (11 महीने पहले)

नोएडा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, नए साल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Posted by :- Yogesh

नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के मौके पर नोएडा पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया.

 

8:50 PM (11 महीने पहले)

न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी जोरदार जश्न के साथ किया नए साल का स्वागत

Posted by :- Yogesh

न्यूजीलैंड के दो घंटे बाद, ऑस्ट्रेलिया में भी नए साल का आगाज हो गया है. न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया सहित प्रमुख शहरों ने जोरदार जश्न के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया. हजारों की संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए सिडनी हार्बर और यारा नदी के किनारे इकट्ठा हुए.

Advertisement
8:33 PM (11 महीने पहले)

'ट्रैफिक के 398 पुलिसकर्मी अलग-अलग जगहों पर तैनात', नई दिल्ली रेंज के DCP ट्रैफिक ढाल सिंह ने दी जानकारी

Posted by :- Yogesh

नई दिल्ली रेंज के DCP ट्रैफिक ढाल सिंह ने बताया कि ट्रैफिक के 398 पुलिसकर्मी अलग-अलग जगहों पर तैनात किए गए हैं और कई रूट पर डायवर्जन किया गया है.

 

7:15 PM (11 महीने पहले)

Happy New Year 2025 Celebration Live: हुड़दंगियों से निपटने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने की खास तैयारी

Posted by :- deepak mishra

अगर आप नए साल का जश्न सड़कों पर शराब पीकर और होहल्ला मचाकर बनाना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं. इस बार गाजियाबाद पुलिस ने सड़कों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले और होहल्ला करने वाले युवकों से निपटने के लिए विशेष तैयारियां की हैं. गाजियाबाद में भारी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. मॉल्स और शॉपिंग कॉल्प्लेक्स के साथ संवेदनशील जग​हों पर पुलिस बैरियर लगाए गए हैं. ब्रेथ एनालाइजर के साथ पुलिस टीम की तैनाती सभी मुख्य चौराहों और चिन्हित स्थानों पर की गई है, जो शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान करेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. टू व्हीलर पर ट्रिपलिंग करने वालों के खिलाफ भी पुलिस एक्शन लेगी.

7:11 PM (11 महीने पहले)

Happy New Year 2025: बेंगलुरु पुलिस ने लोगों से की वी-शेप मास्क नहीं लगाने की अपील

Posted by :- deepak mishra

बेंगलुरु में नए साल के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 11000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं. मुख्य हॉटस्पॉट कोरमंगला, ब्रिगेड रोड, इंदिरा नगर, 100 फीट रोड, व्हाइटफील्ड, जेपी नगर हैं. पुलिस ने सुझाव दिया है कि लोग एनिमेटेड मास्क का उपयोग न करें क्योंकि इससे अन्य लोग डरेंगे या असहज होंगे. उपकरणों का उपयोग करके तेज सीटी बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने कहा कि युवा एक प्रकार की सीटी का उपयोग करते हैं जो दूसरे व्यक्ति को परेशान करती है और इसका उपयोग छेड़छाड़ के लिए भी किया जाता है. इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए. इसी तरह वी-शेप मास्क, जो डरावने दिखते हैं, इसका इस्तेमाल नहीं करने की सलाह पुलिस ने लोगों को दी है.

4:58 PM (11 महीने पहले)

Happy New Year 2025: दुनिया के करीब 41 देश भारत से पहले नया साल मनाते हैं

Posted by :- deepak mishra

दुनिया के करीब 41 देश भारत से पहले नया साल मनाते हैं. इनमें से कुछ देश हैं- किरिबाती, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया,  समोआ, टोंगा, पापुआ न्यू गिनी, रूस के कुछ क्षेत्र, म्यांमार, जापान और इंडोनेशिया. अर्थ के रोटेशन और टाइम जोन के हिसाब से किरीटीमाटी द्वीप और न्यूजीलैंड में 31 दिसंबर को दुनिया में सबसे पहले रात के 12 बजते हैं. यही कारण है कि इन दोनों स्थानों पर सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया जाता है.

4:54 PM (11 महीने पहले)

Happy New Year 2025 Celebration: दुनिया 24 टाइम जोन में विभाजित है

Posted by :- deepak mishra

अर्थ के रोटेशन की वजह से दुनिया के अलग अलग हिस्सों में टाइम जोन अलग होता है, इस कारण दुनिया के देश नए साल का स्वागत भी अलग-अलग समय पर करते हैं. दुनिया को प्रत्येक देशांतर के आधार पर 24 टाइम जोन में विभाजित किया गया है, प्रत्येक का अपना स्टैंडर्ड टाइम है, यही कारण है कि नया साल विभिन्न देशों में अलग-अलग समय पर मनाया जाता है. भारत इंडियन स्टैंडर्ड टाइम (IST) के अनुसार चलता है, जो कोऑर्डिनेटेड यूनिवर्सल टाइम (UTC +5:30) से 5 घंटे 30 मिनट आगे है.

Advertisement
4:49 PM (11 महीने पहले)

Happy New Year 2025 Worldwide Celebration: समोआ और नीयू द्वीप में सबसे अंत में नया साल

Posted by :- deepak mishra

किरीटीमाटी द्वीप में नए साल के आगाज के कुछ ही मिनट बाद न्यूजीलैंड के टोंगा और चैथम आईलैंड में भी नया साल मनाया जाता है. सबसे आखिरी में नए साल का जश्न दक्षिण प्रशांत में अमेरिकी समोआ और नीयू द्वीप में मनाया जाता है.

4:47 PM (11 महीने पहले)

Happy New Year 2025 Celebration Live: भारत से पहले 41 देश मनाएंगे नए साल का जश्न

Posted by :- deepak mishra

आज रात जैसे ही घड़ी में 12 बजेंगे वैसे ही भारतवासी 2024 को विदाई देंगे और साल 2025 का स्वागत करेंगे. अलग-अलग टाइम जोन के कारण दुनिया के देशों में अलग-अलग समय पर नए साल का जश्न मनाया जाता है. भारत से पहले 41 देश ऐसे हैं, जहां नया साल मनाया जाता है.

4:45 PM (11 महीने पहले)

किरीटीमाटी द्वीप पर सबसे पहले नए साल का आगाज

Posted by :- deepak mishra

किरीटीमाटी द्वीप (Christmas Island) पर सबसे पहले नए साल का आगाज हुआ. भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3.30 बजे ही यहां 2025 का आगाज हो गया. यह द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित है और किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है. यहां का समय भारत से 7.30 घंटे आगे है, यानी जब भारत में 3:30 बजे होते हैं, तो किरीटीमाटी में रात के 12 बजते हैं.
 

4:42 PM (11 महीने पहले)

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आतिशबाजी के साथ New Year2025 का स्वागत

Posted by :- deepak mishra

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आतिशबाजी के साथ New Year 2025 का स्वागत किया गया. ऑकलैंड के प्रसिद्ध  क्लॉक टावर रोशनी से जगमगता नजर आया. 

4:38 PM (11 महीने पहले)

नए साल को हो गया आगाज, न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में मना जश्न

Posted by :- deepak mishra

न्यूजीलैंड ने साल 2025 का स्वागत आतिशबाजी के साथ किया. ऑकलैंड में लोगों ने नए साल का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. भारत में रात 12 बजे के बाद नए साल की जश्न मनाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement