New year दुनिया ने साल 2024 को गुडबाय करते हुए न्यू ईयर (2025) का जोरदार स्वागत किया. यह जश्न मनाने, अतीत को पीछे छोड़ने और उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद के साथ आगे बढ़ने का समय है. दुनिया के अलग-अलग हिस्से में टाइम जोन अलग होने के कारण हर देश का नया साल अलग समय पर शुरू हुआ. सबसे पहले किरीटीमाटी द्वीप (क्रिसमस द्वीप) में नया साल मनाया गया. ये आईलैंड किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है. यह भारत से 7.30 घंटे आगे है. भारत से पहले कुल 41 देश नया साल मनाते हैं. न्यूजीलैंड के निवासियों ने भी साल 2025 का जोरदार स्वागत किया.
2024 में 94.83 लाख तीर्थयात्रियों ने श्रीमाता वैष्णो देवी के दर्शन किए. यह एक दशक में दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने यह जानकारी दी है.
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में सुबह-सुबह दर्शन करने के लिए लगी भक्तों की कतार.
चेन्नई में नए साल 2025 का जश्न, लोगों ने केक काटा
जम्मू-कश्मीर: लोगों ने बर्फ से ढके सोनमर्ग में नए साल 2025 का स्वागत किया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई.
पंजाब: नए साल 2025 के पहले दिन श्रद्धालु अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे.
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है.
तमिलनाडु के थूथुकुडी में एक चर्च को रोशनी और सितारों से खूबसूरती से सजाया गया है. यहां लोगों ने हर्षोल्लास के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों ने नए साल 2025 का स्वागत करते हुए जश्न मनाया.
तमिलनाडु के विरुधुनगर में लोग नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए जश्न मनाने और आतिशबाजी देखने के लिए एकत्र हुए.
गोवा: पणजी में नए साल 2025 का स्वागत करते हुए लोग नाचते और केक काटकर लोगों ने मनाया जश्न.
नोएडा के गार्डेनिया गैलेरिया में लोगों ने मनाया नए साल का जश्न.
ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के दौरान सिडनी ओपेरा हाउस और हार्बर ब्रिज पर आतिशबाजी की गई. (स्रोत: रॉयटर्स)

मुंबई के कार्टर रोड पर नए साल 2025 की पूर्व संध्या पर जश्न मनाते लोग.

अमृतसर में लोग नए साल का जश्न मनाने और स्वागत करने के लिए स्वर्ण मंदिर में एकत्रित हुए.
केरल: नए साल के जश्न से पहले तिरुवनंतपुरम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोवलम लाइटहाउस बीच पर लोग नए साल के स्वागत को तैयार हैं. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की है.
पर्यटन नगरी मनाली में नववर्ष के आगमन को लेकर धूम मची हुई है. कहीं डीजे तो कहीं कुल्लवी नाटी का पर्यटकों के लिए इंतजाम किया गया है. करीब 50 हजार से अधिक पर्यटक नया साल मनाने मनाली पहुंचे हैं. मनाली शहर के सभी होटल पहले ही पैक हैं जबकि मनाली से बाहर के होटल भी देर शाम तक पैक हो गए. यहां तक कि दूरदराज के होम सटे में भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर रौनक देखने को मिली.
सिंगापुर में भी नए साल का आगाज हो गया है. जोरदार आतिशबाजी और जश्न के साथ लोगों ने साल 2025 का स्वागत किया. सबसे पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया में नए साल की शुरुआत का जश्न मनाया गया. न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया सहित प्रमुख शहरों ने जोरदार जश्न के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया.
बेंगलुरु सिटी के डीसीपी (सेंट्रल) शेखर एच टेककन्नावर ने कहा, 'नए साल के जश्न के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. कई इलाकों में उचित बैरिकेडिंग की गई है.'
हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में नए साल का स्वागत करने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है. जगह-जगह पर्यटक डीजे की धुनों पर नाच रहे हैं और नए साल का स्वागत करने को मस्ती में डूबे हुए हैं.
गुरुग्राम की SHO नेहा राठी ने कहा, 'नए साल की पूर्व संध्या के जश्न पर भीड़ को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हम इलाके में लगातार गश्त कर रहे हैं.'
नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के मौके पर नोएडा पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया.
न्यूजीलैंड के दो घंटे बाद, ऑस्ट्रेलिया में भी नए साल का आगाज हो गया है. न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया सहित प्रमुख शहरों ने जोरदार जश्न के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया. हजारों की संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए सिडनी हार्बर और यारा नदी के किनारे इकट्ठा हुए.
नई दिल्ली रेंज के DCP ट्रैफिक ढाल सिंह ने बताया कि ट्रैफिक के 398 पुलिसकर्मी अलग-अलग जगहों पर तैनात किए गए हैं और कई रूट पर डायवर्जन किया गया है.
अगर आप नए साल का जश्न सड़कों पर शराब पीकर और होहल्ला मचाकर बनाना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं. इस बार गाजियाबाद पुलिस ने सड़कों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले और होहल्ला करने वाले युवकों से निपटने के लिए विशेष तैयारियां की हैं. गाजियाबाद में भारी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. मॉल्स और शॉपिंग कॉल्प्लेक्स के साथ संवेदनशील जगहों पर पुलिस बैरियर लगाए गए हैं. ब्रेथ एनालाइजर के साथ पुलिस टीम की तैनाती सभी मुख्य चौराहों और चिन्हित स्थानों पर की गई है, जो शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान करेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. टू व्हीलर पर ट्रिपलिंग करने वालों के खिलाफ भी पुलिस एक्शन लेगी.
बेंगलुरु में नए साल के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 11000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं. मुख्य हॉटस्पॉट कोरमंगला, ब्रिगेड रोड, इंदिरा नगर, 100 फीट रोड, व्हाइटफील्ड, जेपी नगर हैं. पुलिस ने सुझाव दिया है कि लोग एनिमेटेड मास्क का उपयोग न करें क्योंकि इससे अन्य लोग डरेंगे या असहज होंगे. उपकरणों का उपयोग करके तेज सीटी बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने कहा कि युवा एक प्रकार की सीटी का उपयोग करते हैं जो दूसरे व्यक्ति को परेशान करती है और इसका उपयोग छेड़छाड़ के लिए भी किया जाता है. इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए. इसी तरह वी-शेप मास्क, जो डरावने दिखते हैं, इसका इस्तेमाल नहीं करने की सलाह पुलिस ने लोगों को दी है.
दुनिया के करीब 41 देश भारत से पहले नया साल मनाते हैं. इनमें से कुछ देश हैं- किरिबाती, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, समोआ, टोंगा, पापुआ न्यू गिनी, रूस के कुछ क्षेत्र, म्यांमार, जापान और इंडोनेशिया. अर्थ के रोटेशन और टाइम जोन के हिसाब से किरीटीमाटी द्वीप और न्यूजीलैंड में 31 दिसंबर को दुनिया में सबसे पहले रात के 12 बजते हैं. यही कारण है कि इन दोनों स्थानों पर सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया जाता है.
अर्थ के रोटेशन की वजह से दुनिया के अलग अलग हिस्सों में टाइम जोन अलग होता है, इस कारण दुनिया के देश नए साल का स्वागत भी अलग-अलग समय पर करते हैं. दुनिया को प्रत्येक देशांतर के आधार पर 24 टाइम जोन में विभाजित किया गया है, प्रत्येक का अपना स्टैंडर्ड टाइम है, यही कारण है कि नया साल विभिन्न देशों में अलग-अलग समय पर मनाया जाता है. भारत इंडियन स्टैंडर्ड टाइम (IST) के अनुसार चलता है, जो कोऑर्डिनेटेड यूनिवर्सल टाइम (UTC +5:30) से 5 घंटे 30 मिनट आगे है.
किरीटीमाटी द्वीप में नए साल के आगाज के कुछ ही मिनट बाद न्यूजीलैंड के टोंगा और चैथम आईलैंड में भी नया साल मनाया जाता है. सबसे आखिरी में नए साल का जश्न दक्षिण प्रशांत में अमेरिकी समोआ और नीयू द्वीप में मनाया जाता है.
आज रात जैसे ही घड़ी में 12 बजेंगे वैसे ही भारतवासी 2024 को विदाई देंगे और साल 2025 का स्वागत करेंगे. अलग-अलग टाइम जोन के कारण दुनिया के देशों में अलग-अलग समय पर नए साल का जश्न मनाया जाता है. भारत से पहले 41 देश ऐसे हैं, जहां नया साल मनाया जाता है.
किरीटीमाटी द्वीप (Christmas Island) पर सबसे पहले नए साल का आगाज हुआ. भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3.30 बजे ही यहां 2025 का आगाज हो गया. यह द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित है और किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है. यहां का समय भारत से 7.30 घंटे आगे है, यानी जब भारत में 3:30 बजे होते हैं, तो किरीटीमाटी में रात के 12 बजते हैं.
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आतिशबाजी के साथ New Year 2025 का स्वागत किया गया. ऑकलैंड के प्रसिद्ध क्लॉक टावर रोशनी से जगमगता नजर आया.
#WATCH | New Zealand's Auckland welcomes the #NewYear2025 with fireworks.
— ANI (@ANI) December 31, 2024
(Source: TVNZ via Reuters) pic.twitter.com/eiAqCXzigV
न्यूजीलैंड ने साल 2025 का स्वागत आतिशबाजी के साथ किया. ऑकलैंड में लोगों ने नए साल का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. भारत में रात 12 बजे के बाद नए साल की जश्न मनाया जाएगा.