Happy Navratri 2022, Wishes and Messages: भारत में 26 सितंबर से नौ दिवसीय त्योहार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. नौ दिनों तक चलने वाला यह त्योहार देवी दुर्गा को समर्पित है. नवरात्रि के पूरे नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा का विशेष महत्व है. नवरात्रि की शुरुआत घटस्थापना के साथ होती है, और इसका समापन अष्टमी व नवमी तिथि पर कन्या पूजन के साथ होता है. इस साल नवरात्रि 26 सितंबर (सोमवार) से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलेगा. इस मौके पर आप अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को मां दुर्गा की भक्ति से भरे मैसेज भेजकर नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
> हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
>लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
Happy Navratri 2022!
>देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं.
Happy Navratri 2022
>लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार.
जय माता दी.
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
>माता का नवराता आता है;
ढेरों खुशियां लाता है,
अबकी बार मां आपको वो सब दे;
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि!
>सजा है माता का दरबार,
और घर-घर में ज्योत जगमगाई है,
सुना है नवरात्रि का त्योहार हैं,
और मंदिर में मेरी देवी माँ मुस्कराई है
हैप्पी नवरात्रि