Holika Dahan 2023 Wishes: आज (मंगलवार), 07 मार्च को होलिका दहन है. होलिका दहन का दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, शाम के समय होलिका दहन की पूजा की जाती है और सभी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों को छोटी होली की शुभकामनाएं देते हैं. इस मौके पर अपनों को खास मैसेज भेजकर आप भी शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
> होलिका की आग मन की सारी बुराईयों को जलाएं,
आपको होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं.
> होली से एक दिल पहले सारे दुःख-दर्द जला दो,
नई खुशी और नई उमंग के साथ रंगों का पर्व मना लो.
Happy Holika Dahan 2023
> जिस तरह होलिका जलकर हो गई थी राख
उसी तरह आपके जीवन के मिट जाए सारे कष्ट और पाप.
होलिका दहन की शुभकामनाएं!
> स्वीट-स्वीट सी रहे आपको बोली
खुशियों से भरे आपकी झोली,
मेरी तरफ से मुबारक हो छोटी होली
Happy Holika Dahan 2023
> अच्छाई की जीत हुई है,
हार गई आज बुराई है,
देखो होलिका दहन की,
शुभ घड़ी आज आई है,
होलिका दहन की शुभकामनाएं
> चांद तारे छुप गए, बीत गया अंधकार,
धूप सुनहरी देख कर, जाग गया संसार;
दिन आपका गुजरे अच्छा; करते है दुआ हज़ार;
भेज रहे हैं आपको इस संदेश के जरिए ढेर सारा प्यार!
> होली की हर्षित बेला पर,
खुशियां मिले अपार
यश, कीर्ति, सम्मान मिले,
और बढ़े सत्कार.