scorecardresearch
 

इंडिगो की गुवाहाटी-चेन्नई फ्लाइट में आई फ्यूल की कमी, बेंगलुरु डायवर्ट किया गया विमान

गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट को फ्यूल की कमी के कारण चेन्नई एयरस्पेस में पहुंचने के बाद बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया. इससे पहले गुरुवार सुबह दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E 2006) को भी तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट वापस लौटना पड़ा था.

Advertisement
X
इंडिगो की गुवाहाटी-चेन्नई फ्लाइट फ्यूल की कमी की वजह से डायवर्ट की गई
इंडिगो की गुवाहाटी-चेन्नई फ्लाइट फ्यूल की कमी की वजह से डायवर्ट की गई

गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट को फ्यूल की कमी के कारण चेन्नई एयरस्पेस में पहुंचने के बाद बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया. फ्लाइट डेटा के मुताबिक फ्लाइट 6E-6764 को शाम 7:45 बजे चेन्नई पहुंचना था, लेकिन कम फ्यूल के कारण उसे चेन्नई में लैंडिंग की बजाय बेंगलुरु भेजा गया. इंडिगो की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

इससे पहले गुरुवार सुबह दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E 2006) को भी तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट वापस लौटना पड़ा. ये विमान सुबह 6:30 बजे रवाना हुआ था, लेकिन बीच रास्ते से ही उसे लौटना पड़ा, क्योंकि विमान के चालक दल को लेह में सुरक्षित लैंडिंग में बाधा महसूस हुई.

इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को दिल्ली से रायपुर जा रही एक इंडिगो फ्लाइट (6E 6313) की लैंडिंग के बाद विमान का दरवाज़ा खोलने में तकनीकी समस्या सामने आई, जिससे यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा. लगातार हो रही इन घटनाओं ने इंडिगो की उड़ानों की सुरक्षा और संचालन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जानकारी ले लें.

Advertisement

इसके साथ ही बुधवार को इंडिगो की भुवनेश्वर से कोलकाता जा रही फ्लाइट 6E 6101 रनवे पर टेक-ऑफ की तैयारी कर रही थी, तभी बर्ड हिट (पक्षी टकराने) की वजह से फ्लाइट को टेक-ऑफ से पहले ही रोकना पड़ा. इंडिगो के प्रवक्ता के अनुसार विमान की पूरी जांच की जा रही है और वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा सके. इस अप्रत्याशित समस्या से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम खेद प्रकट करते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement