scorecardresearch
 

सुखोई फाइटर प्लेन में लगे भारत में बने पार्ट्स, डील के बीच रूस से बोली सरकार

भारत चाहता है कि देश में बने पार्ट्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो. सरकार ने स्टेकहोल्डरों से भारत में बने पार्ट्स और सामग्री को शामिल करने की बात कही है.

Advertisement
X
लड़ाकू विमानों की डील प्रतीकात्मक फोटो
लड़ाकू विमानों की डील प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्लेन में लगें भारत में बने पार्ट्स
  • 12 Su30 MKI लड़ाकू विमानों की डील

भारत रूस से 12 Su-30 MKI सुखोई लड़ाकू विमान खरीद रहा है. इस सौदे के लिए चल रही बातचीत में सरकार ने स्टेकहोल्डरों से कहा है कि वे विमानों में भारत में बने पार्ट्स और सामग्री को शामिल करें. इस संबंध में रूसी पक्ष के साथ बातचीत पहले से ही चल रही है, जहां वे भारत को विमानों के अत्यधिक अपडेट वर्जन की आपूर्ति करेंगे.

निर्यात बढ़ाने पर जोर

इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया कि भारत रूस सौदे में और अधिक भारतीय सामग्री जोड़ने की जरूरत ऐसे समय में आई है जब नरेंद्र मोदी सरकार आयात पर कम निर्भरता और निर्यात को बढ़ाने पर जोर दे रही है. रूस और यूक्रेन युद्ध को देखते हुए भारतीय वायु सेना ने अपने 85 सुखोई-30 लड़ाकू जेट विमानों के बेड़े को अपग्रेड करने की अपनी योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.

यूक्रेन से पुर्जे लेने में हो सकती है देरी

भारतीय वायु सेना लगभग 270 ऐसे विमानों का संचालन करती है, जो एक बार में 10 घंटे से अधिक समय तक उड़ान भर सकते हैं. सुखोई को नए मानकों तक लाने के लिए नई एवियोनिक्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर के साथ अपग्रेड करने की योजना बनाई गई थी. हालांकि, ऐसा लगता है कि रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध को देखते हुए अपग्रेड के लिए लंबे समय तक इंतजार करना होगा. वहां से पुर्जे लेने में देरी हो सकती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement