scorecardresearch
 

ED के निदेशक पद पर बने रहेंगे संजय मिश्रा, सरकार ने एक साल बढ़ाया कार्यकाल

भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय मिश्रा अगले एक साल तक प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के निदेशक बने रहेंगे. निदेशक के रूप में संजय मिश्रा का कार्यकाल सरकार ने एक साल के लिए बढ़ा दिया है.

Advertisement
X
संजय मिश्रा (फाइल फोटो)
संजय मिश्रा (फाइल फोटो)

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल 18 नवंबर को पूरा हो गया था. सरकार ने ईडी के निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. वे अब 18 नवंबर 2023 तक ईडी के डायरेक्टर बने रहेंगे. केंद्र सरकार की ओर से संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाए जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.

भारतीय राजस्व सेवा (IRS) 1984 बैच के अधिकारी संजय मिश्रा का देश की अग्रणी वित्तीय जांच एजेंसी के निदेशक पद पर कार्यकाल का ये पांचवां साल होगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार साल 2021 में एक ऑर्डिनेंस लेकर आई थी जिसमें ये प्रावधान किया गया था कि ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशकों का कार्यकाल पांच साल तक बढ़ाया जा सकेगा.

भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय मिश्रा 19 नवंबर 2018 को ईडी के निदेशक बनाए गए थे. स्वच्छ छवि के अधिकारियों में गिने जाने वाले संजय मिश्रा के कार्यकाल में ईडी ने वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े कई हाईप्रोफाइल मामलों की जांच की जिनमें विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी के केस भी शामिल हैं. इस दौरान ईडी ने करोड़ों रुपये की रिकवरी भी की.

ईडी ने संजय मिश्रा के कार्यकाल में पहली बार इन आरोपियों से करोड़ों रुपये की रिकवरी की और बैंकों को 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि लौटाई. संजय मिश्रा के कार्यकाल में ही ईडी ने टेरर फंडिंग का खुलासा किया और जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के साथ टेरर फंडिंग केस में दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची की संपत्तियां भी जब्त कीं.

Advertisement

संजय मिश्रा के निदेशक रहते ही ईडी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, डीके शिवकुमार, प्रफुल्ल पटेल, अभिषेक बनर्जी समेत विपक्ष के कई नेताओं से पूछताछ की. अनिल देशमुख, नवाब मलिक, संजय राउत, पार्थ चटर्जी समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं को संजय मिश्रा के कार्यकाल में ही ईडी ने गिरफ्तार भी किया.

 

Advertisement
Advertisement