scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें 10 ग्राम गोल्ड के रेट में कितना आया उछाल

सोने और चांदी के दाम में आज यानी बुधवार को तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, मंगलवार शाम की तुलना में आज यानी 24 जनवरी, 2024 की सुबह सोना और चांदी महंगा हुआ है. आइए जानते हैं 10 ग्राम गोल्ड के रेट में कितना आया उछाल.

Advertisement
X
Gold Price Today
Gold Price Today

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 24 जनवरी, 2024 को सोना और चांदी महंगा हुआ है. इसके साथ ही सोने की कीमत 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 70 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 62435 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 70475 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 62355 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह  62435 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं. 

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 62185 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 57191 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 46826 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट)  आज महंगा होकर 36525 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 70475 रुपये की हो गई है.

Advertisement
Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.  22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

आज कितने रुपये महंगा हुआ सोना-चांदी?

  शुद्धता मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     62355 62435 80 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      62105 62185 80 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      57117 57191 74 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      46766 46826 60 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      36478 36525 47 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 585      70311 70475 164 रुपये महंगी

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement