एशिया का सबसे बड़ा और विश्व का 11वां रैंक वाला संगीत समारोह 28 से 30 दिसंबर, 2024 तक गोवा में होने वाला है. राज्य के महाधिवक्ता देवीदास पंगम ने जानकारी दी है कि बॉम्बे हाई कोर्ट की गोवा अदालत ने आखिरकार नए साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए गोवा में आयोजित होने वाली सनबर्न पार्टी को सशर्त अनुमति दे दी है.
इस संबंध में शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. उत्तरी गोवा के वाघाटोर बीच पर हर साल सनबर्न होता था. लेकिन स्थानीय विरोध के कारण आयोजकों ने सनबर्न का आयोजन दक्षिण गोवा में करने का निर्णय लिया. हालांकि, दक्षिण गोवा और गोवा की कई पंचायतों ने इस सनबर्न का विरोध किया और विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रस्ताव भी पारित किए गए.
दक्षिण गोवा में विरोध को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने उत्तरी गोवा के धारगढ़ में डेल्टिन सिटी च्या क्षेत्र में इस सनबर्न का आयोजन करने का निर्णय लिया था. इसके लिए स्थानीय धारगल पंचायत में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर एक प्रस्ताव पारित किया गया.
सनबर्न में ड्रग्स और अन्य अवैध चीजें होती हैं. इसके अलावा, कुछ नागरिकों ने क्षेत्र में एक अस्पताल होने की बात कहते हुए इन क्षेत्रों में सनबर्न परियोजना पर आपत्ति जताई थी. उनसे जुड़ी तीन अन्य शिकायतें गोवा हाई कोर्ट की अदालत में दायर की गईं. इस संबंध में सुनवाई पर फैसला सुनाते हुए हाई कोर्ट ने सनबर्न की शर्तों के अधीन प्रोजेक्ट को अनुमति दे दी है. कहा गया है कि सनबर्न परियोजना के लिए यातायात नियमों के साथ-साथ प्रदूषण नियमों का भी पालन किया जाना चाहिए.