scorecardresearch
 

कोरोना के खौफ के बीच हनीमून के लिए गोवा बना कपल्स की पहली पसंद

गोवा में कोरोना का डर कम है. यही कारण है कि यहां हनीमून और घूमने के लिए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच यात्रा पोर्टल के ऑफर भी लोगों को खूब लुभा रहे हैं.

Advertisement
X
गोवा बना कपल्स की पहली पसंद
गोवा बना कपल्स की पहली पसंद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा में तेजी से बढ़ रही पर्यटकों की संख्या
  • यात्रा पोर्टल ने लगाई डिस्काउंट ऑफर की झड़ी
  • हनीमून के लिए दिये जा रहे विशेष पैकेज

कोरोना महामारी के दौरान शादी में देरी हुई. फिर जब शादी करने की इजाजत भी मिली, तो न भीड़ थी न कोई शोर था. सीमित लोगों में युवा प्यार के बंधन में बंध गए, लेकिन इन कपल्स ने अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया. विदेशों में कोविड की खतरनाक स्थिति को देख गोवा को इन यंग कपल्स ने अपनी पसंद बनाया. अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी खतरा खत्म नहीं हुआ है, लेकिन गोवा में आने वाले पर्यटकों की भीड़ को देख राज्य सरकार के भी पसीने छूटे हुए हैं.

कोरोना महामारी के चलते कई व्यवसाय मंदी की मार झेल रहे हैं. अब वैक्सीन आ गई है, तो लोग राहत महसूस कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को फिर से एक बार सैर सपाटा कराने के लिए कई यात्रा पोर्टल ने बैक टू बैक डिस्काउंट ऑफर की झड़ी लगा दी है. इन पोर्टल के होम पेज पर विशेष गोवा हनीमून पैकेज के विज्ञापन भी धड़ल्ले से देखे जा रहे हैं. शादी के बाद ये आकर्षक पैकेज उन यंग जोड़ों को खूब लुभा रहे हैं, जिनकी हाल ही में शादी हुई है. विदेश नहीं, तो गोवा की समुद्री लहरों का आनंद उठाने और अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए जमकर बुकिंग भी हो रही हैं.

देखें आजतक LIVE TV  

वैक्सीन भले ही आ गया है, लेकिन कोविड का खतरा अभी भी बना हुआ है. इस बीच गोवा में हाल ये है कि पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. गोवा को हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में चुने जाने पर युवा जोड़ों की क्या सोच है, इससे जानने के लिए इंडिया टुडे टीवी ने इन युवा कपल्स से बात की. आइये जानते हैं, क्या बोले युवा. 

Advertisement

ये बोले कपल्स

मुंबई की रहने वाली अनुषा और अंशुल की दिसंबर के अंतिम सप्ताह में शादी हुई. वे दोनों गोवा हनीमून के लिए आये हुए हैं. जब इनसे बात की, तो मुस्कराते हुए अनुषा ने कहा कि वे अपने प्यार के साथ समुद्र के तट पर एक सप्ताह रहने का सपना देखती थीं. हम यहां पहले भी रुक चुके हैं, जब हम डेटिंग कर रहे थे. इस जगह से मीठी यादें जुड़ी हैं, इसलिये यहां से बेहतर कोई स्थान नहीं था. कोरोना महामारी पर सवाल किये जाने पर उन्होंने कहा कि वे इन हालातों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. हम भीड़ भाड़ वाले स्थान पर नहीं जाते हैं. समुद्री तट पर समय बिताने के लिए पर्याप्त जगह है. अंशुल ने बताया कि डर है, लेकिन जीवन को आगे भी बढ़ाना है. 

गोवा के होटल व्यवसायी का कहना है कि गोवा में स्थिति सामान्य है. इसलिये यहां ग्राहकों का विश्वास है. लोगों ने एक माह पहले से बुकिंग शुरू करा दी थीं. यहां कई प्री वेडिंग और छोटी शादियों का आयोजन भी किया गया. दिल्ली से आये कार्तिक और सीमा ने बताया कि महामारी एक कठिन समय था. कार्तिक ने बताया कि हम ऐसा विवाह चाहते थे, जिसमें सभी शामिल हो सकें, खूब मस्ती हो, लेकिन महामारी के चलते ये संभव नहीं हो सका. शादी के लिए एक वर्ष तक इंतजार किया. परिवार का दबाव था, फिर दिसंबर में तय कर लिया कि अब किसी को तनाव नहीं देंगे और विवाह कर लिया. जानते थे कि दोस्तों को नहीं बुला सकते हैं, इसलिए शादी समारोह में दोनों परिवारों के कुछ खास लोग भी शामिल रहे. फिर जब बात हनीमून की आई, तो सोचा कहीं विदेश जायें, लेकिन वहां की स्थितियां देख जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया. इसके बाद विकल्प बचा गोवा, इसलिए बस यहां चले आये. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement