गोवा सरकार में पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने ड्रग्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि उन्हें अपने गोवा में अमीर टूरिस्ट चाहिए. ऐसे किसी पर्यटक की जरूरत नहीं है जो ड्रग्स लेते हैं या फिर जो बस में बैठ अपना खाना पकाते हैं.
ड्रग्स कल्चर पर गोवा सरकार सख्त
जारी बयान में मंत्री ने बोला कि हमे ऐसा कोई टूरिस्ट नहीं चाहिए जो ड्रग्स लेता हो और गोवा को बर्बाद करता हो. हमे ऐसे टूरिस्ट भी नहीं चाहिए जो गोवा आते हैं और फिर बस में बैठकर पकाते हैं. हमें अमीर टूरिस्ट चाहिए. हम गोवा में सभी का स्वागत करते हैं लेकिन उन्हें यहां की संस्कृति का सम्मान करना चाहिए. मंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि गोवा में नशीले पर्दाथ लेने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनके मुताबिक राज्य के सीएम भी इस कल्चर के सख्त विरोध में हैं और ऐसी किसी भी घटना की निंदा करते हैं.
आर्यन केस और चुनाव, बयान के मायने
अब गोवा में ड्रग्स का एक बड़ा और सक्रिय रैकेट है. नॉर्थ गोवा की तरफ इसे ज्यादा एक्टिव माना जाता है. कार्रवाई होती है लेकिन ये धंधा धीमा नहीं पड़ा है. हाल ही में मुंबई में भी ड्रग्स को लेकर एनसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान गिरफ्तार हैं और अपनी जमानत मिलने का इंतजार कर रहे हैं. जिस क्रूज से आर्यन को गिरफ्तार किया गया था वो मुंबई से गोवा की तरफ ही जा रही थी.
ऐसे में उस केस के बीच गोवा के पर्यटन मंत्री का का ये बयान देना काफी मायने रखता है. कहने को ये यात्रियों का गोवा आने का मौसम है, अलगे महीने और ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन फिर भी मंत्री ने अपनी तरफ से सभी को चेता दिया है. चुनाव भी नजदीक हैं, ऐसे में इसे एक बड़ा मुद्दा बनाने का भी प्रयास रह सकता है.