कर्नाटक के अनेकल के नारायणघाटा में बिजली के खंभे के पास खेलते समय 11 वर्षीय बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जाता है कि स्कूल की छुट्टी के कारण अपने घर के पास खेल रही बच्ची बिजली के खंभे के संपर्क में आ गई. जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस घटना से परिवार के सदस्यों में आक्रोश फैल गया है. परिजनों ने लापरवाही के लिए BESCOM अधिकारियों को दोषी ठहराया है. परिजनों का कहना है कि अगर BESCOM द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखा गया होता तो इस तरह की घटना नहीं होती.
यह भी पढ़ें: Surat: करंट की चपेट में आए पति-पत्नी, कपड़े उतारते वक्त हुई दर्दनाक मौत
हादसे को लेकर परिजनों ने बिजली कंपनी पर लगाया आरोप
परिजनों के आरोप को BESCOM ने इनकार कर दिया है. यह घटना सूर्या सिटी पुलिस सीमा के अंतर्गत हुई. फिलहाल पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. साथ ही पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: पार्क में खेल रहा था 9 साल का बच्चा, करंट की चपेट में आया तो उठीं आग की लपटें, बुरी तरह झुलसा, Video
सूर्या सिटी पुलिस ने बताया कि घर के बाहर खेल रही एक बच्ची बिजली के खंभे के चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर परिजनों द्वारा बिजली के खंभों को लगाने वाली कंपनी पर आरोप लगाया गया है.