सूरत जिले के गंगाधरा गांव में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, अमलसाडी गांव निवासी प्रतीक पटेल अपनी पत्नी विभूति कुमारी पटेल के साथ गंगाधरा गांव में ससुराल आया था.
बुधवार रात विभूति कुमारी घर के बाहर लगे लोहे के तार पर सूखने के लिए डाले कपड़े उतारने गई थी. जैसे ही उसने तार को छुआ, उसे जोरदार करंट लगा और वह वही गिर पड़ी. पत्नी को करंट लगते देख पति प्रतीक उसे बचाने के लिए दौड़ा लेकिन जैसे ही उसने पत्नी को छुना चाहा, उसे भी करंट लग गया.
करंट लगने से पति-पत्नी की मौत
घटना के बाद दोनों को बारडोली के सरदार अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने विभूति को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया. प्रतीक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
लापरवाही के कराण हुआ हदसा
इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसर गया है. मृतका की मां पुष्पा पटेल ने बताया कि यह हादसा किस तरह अचानक हुआ और कैसे एक ही पल में उनकी बेटी और दामाद दोनों चल बसे. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तार से कपड़े उतारे जा रहे थे, उसमें करंट दौड़ रहा था. यह हादसा लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है.