कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने सभी की चिताएं बढ़ा दी हैं. दुनिया के 14 से ज्यादा देशों में अब तक कोरोना का यह खतरनाक वेरिएंट फैल चुका है. हालांकि, भारत में अभी तक इस वेरिएंट का एक भी केस सामने नहीं आया है. इस खतरनाक वेरिएंट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. दिल्ली सरकार ने नए वेरिएंट से निपटने के लिए 30 हजार बेड तैयार कर लिए हैं, आईए जानते हैं कि कहां क्या कदम उठाए गए हैं....
1- ओमिक्रॉन के इलाज के लिए LNJP में डेडिकेटेड अस्पताल बना
दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 40 बेड का डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने 30 हजार बेड तैयार कर लिया हैं, जिसमें 10 हजार आईसीयू बेड शामिल हैं.
2- दिल्ली में दवाओं का बफर स्टॉक
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 32 किस्म की दवाइयां हैं, जिनका अलग-अलग तरीके से कोरोना के दौरान इस्तेमाल किया जाता है. इन सारी दवाइयों को दो महीने का बफर स्टॉक ऑर्डर किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह से दवाइयों की कमी न पड़े. होम आइसोलेशन के लिए भी सारी तैयारियां दुरूस्त की जा रही हैं. दिल्ली सरकार ने कोरोना की संभावित लहर को ध्यान में रखते हुए पांच हजार हेल्थ असिस्टेंट तैयार किए जा रहे हैं.
3- सिक्किम में विदेशियों की एंट्री बैन
सिक्किम ने कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विदेशी नागरिकों की एंट्री पर बैन लगा दिया है. सिक्किम भारत में ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है.
4- केंद्र सरकार ने जारी की at risk देशों की लिस्ट
केंद्र सरकार ने at risk देशों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में यूरोपीय देशों, ब्रिटेन, द अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिंबाबे, सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग और इजरायल को शामिल किया गया है. इन देशों से आने वाले नागरिकों की हर दूसरे, चौथे और 7वें दिन आरटी-पीसीआर जांच होगी. अगर कोई नागरिक पॉजिटिव आता है, तो उसे अस्पताल भेजा जाएगा. वहीं, निगेटिव यात्रियों को 7 दिन होम क्वारंटीन रहना होगा.
5 एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों का आरटीपीसीआर जरूरी
at risk देशों के अलावा अन्य देशों से आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर अनिवार्य कर दिया गया है. पॉजिटिव आने पर यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. वहीं, निगेटिव आने पर 14 दिन का होम क्वारंटीन होना होगा.
6- ओमिक्रॉन पर महाराष्ट्र सरकार सख्त
महाराष्ट्र में विदेश की यात्रा कर लौटे लोगों को पिछले 15 दिनों की यात्रा की जानकारी देनी होगी. ओमिक्रॉन से संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों की चेकिंग के लिए अलग काउंटर होंगे और उन्हें फ्लाइट से उतरने में प्राथमिकता देते हुए बाहर निकाला जाएगा. इतना ही नहीं जोखिम वाले देशों की यात्रियों करने वाले लोगों के लिए हर दूसरे, चौथे और सातवें दिन RTPCR टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. 7 दिन बाद निगेटिव पाए जाने पर 7 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा.
7-महाराष्ट्र में घरेलू यात्रियों के लिए भी गाइडलाइन जारी
महाराष्ट्र में घरेलू हवाई यात्रियों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है. राज्य के भीतर हवाई यात्रा करने वाले यात्री या तो फुली वैक्सीनेटेड होने चाहिए, या यात्रा से 48 घंटे पहले ही आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए.
8- जम्मू में विदेश से आए नागरिकों के घर पर लगेंगे स्टीकर
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने ओमिक्रॉन को लेकर मंगलवार रात रिव्यू बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित देशों से आ रहे यात्रियों को जल्द डिटेक्ट करने के लिए एयर सुविधा पोर्टल से मदद लें. इसके अलावा विदेशों से आए यात्रियों के घर पर होम क्वारंटीन का स्टीकर लगाया जाए. कठुआ, जम्मू में पेड क्वारंटीन सेंटर बनाए जाएं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया जाए.
9- अलर्ट पर बेंगलुरु
बेंगलुरु में विदेश से आने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें 7 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. 7 दिन बाद उनका दोबारा टेस्ट किया जाएगा. बेंगलुरु ग्रामीण जिला स्वास्थ्य अधिकारी टिप्पेस्वामी ने बताया कि विदेश से आए करीब 598 यात्री सर्विलांस पर रखे गए हैं.
10- तेलंगाना सरकार ने बनाई 10 टीमें
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों पर नजर रखने के लिए हवाई अड्डे पर 10 टीमों की तैनाती की है. जिन देशों में नए वैरिएंट से मरीज संक्रमित पाए गए हैं वहां से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा. निगेटिव पाए जाने पर कुछ दिन होम आइलोलेशन में रहना होगा जबकि पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा जहां उनके सैंपल को जीनोम स्वीक्वेसिंग के लिए भेजा जा सके.
भारत में ओमिक्रॉन का एक भी केस नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को संसद में बताया था कि देश मे अबतक ओमिक्रॉन का एक भी केस नहीं मिला है. इसके अलावा देश में ओमिक्रॉन की एंट्री न हो, इसके लिए भी सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.