बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आंध्र प्रदेश, हरियाणा और ओडिशा में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आंध्र प्रदेश से पार्टी ने रयागा कृष्णैया को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, ओडिशा से सुजीत कुमार को राज्यसभा के लिए चुना गया है. बीजेपी ने हरियाणा से राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट
हरियाणा में यह सीट बीजेपी नेता कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. इस सीट के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा. बीजेपी के पास विधानसभा में बहुमत होने के कारण यहां निर्विरोध जीत की संभावना है. यह सीट अगस्त 2028 तक के कार्यकाल के लिए होगी.
पीएम मोदी की करीबी रही हैं रेखा शर्मा
सोमवार को पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा ने हरियाणा के अलावा, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के उम्मीदवारों का ऐलान किया. 10 दिसंबर राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी डेट है. बता दें कि रेखा शर्मा राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की चेयरपर्सन रह चुकी हैं. वह हरियाणा के पंचकूला जिले की रहने वाली हैं. रेखा शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करीबी रही हैं.