scorecardresearch
 

ओडिशा: अधजली हालत में मिली वन विभाग के अफसर की लाश, पत्नी और बेटे पर हत्या का आरोप

ओडिशा के नयागढ़ जिले में वन विभाग के अधिकारी का आधा जला हुआ शव उनके घर से मिला है. घटना के दौरान उनकी पत्नी झुलस गईं, जबकि बेटा सुरक्षित बच गया. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. मृतक के बड़े भाई ने मृतक की पत्नी और बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
घटना की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image)
घटना की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image)

ओडिशा के नयागढ़ में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सरनकुल पांचरिडा रेंज में तैनात वन विभाग के अधिकारी शिशिर साहू की आधी जली लाश उनके ही घर से बरामद की गई है. यह घटना शुक्रवार देर रात की है, जब शिशिर अपने घर बारामासीदांडा में पत्नी नमिता और बेटे अभिषेक के साथ मौजूद थे. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त घर में आग लग गई थी, जिसमें शिशिर की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी झुलस गई और बेटा सुरक्षित बच गया. आग से घर का एक हिस्सा और एक दोपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गया.

घटना के बाद मृतक के बड़े भाई सरत साहू ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है. उन्होंने दर्ज कराई शिकायत में कहा कि शिशिर को उसकी पत्नी नमिता और बेटे अभिषेक ने मिलकर जिंदा जलाया. सरत के अनुसार, हत्या के पीछे शिशिर का किसी महिला से कथित अवैध संबंध हो सकता है, जिस कारण परिवार में विवाद चल रहा था.

यह भी पढ़ें: UP: ट्यूबवेल के ट्रांसफार्मर से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस बोली- आत्महत्या

इस आरोप के बाद पुलिस ने केस को हत्या और साजिश के पहलू से देखना शुरू कर दिया है. नयागढ़ के एएसपी सुभाष पांडा ने बताया कि मामला संवेदनशील है. सभी एंगल से जांच की जा रही है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे हैं. फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

Advertisement

पुलिस ने शिशिर के बेटे अभिषेक से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि आग कैसे लगी और उस समय घर के भीतर क्या हुआ. वहीं, पत्नी नमिता को गंभीर झुलसने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके. फिलहाल यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस की जांच रिपोर्ट का सभी को इंतजार है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement