scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest Live Updates: यमुना एक्सप्रेसवे के एंट्री पॉइंट पर रोका गया किसानों का मार्च, लगी ट्रैक्टरों की लंबी कतार

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 फरवरी 2024, 3:17 PM IST

पिछले 13 दिनों से जारी किसान आंदोलन के तहत आज संयुक्त किसान मोर्च और BKU टिकैत गुट भी प्रदर्शन कर रहा है. आज संयुक्त किसान मोर्चा नेशनल और स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहा है तो वहीं BKU टिकैत गुट ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन कर रहा है.

Tractor march Tractor march

MSP समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान 13 फरवरी से पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) आज 'WTO क्विट डे' मना रहा है. इसके तहत किसान शाम 4 बजे तक नेशनल और स्टेट हाईवे पर अपने ट्रैक्टर खड़े कर रहे हैं. हालांकि, किसानों का दावा है कि इस दौरान ट्रैफिक जाम नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन फिर भी पुलिस अलर्ट मोड पर है.

आज किसानों के दो समूह भारतीय किसान परिषद और ऑल इंडिया किसान सभा NTPC नोएडा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. BKU (टिकैत गुट) ट्रैक्टरों के साथ नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन की अगुवाई कर रहा है.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के 7 जिलों में बहाल हुई इंटरनेट सेवाएं

3:17 PM (एक वर्ष पहले)

Farmers protest: रेंगती हुई नजर आईं गाड़ियां

Posted by :- akshay shrivastava

ल्ली के कालिंदीकुंज बॉर्डर पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम के बीच ट्रैफिक को किसी प्रकार से रोका नहीं गया. यहां सामान्य तरीके से दिल्ली और नोएडा के बीच गाड़ियों की आवाजाही होती रही. हालांकि, इस दौरान यहां नॉएडा से दिल्ली आने वाले सड़क पर जाम नजर आया और गाड़ियां रेंगती हुईं नजर आईं. वही यहां सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बल को तैनात किया गया है.
 

11:39 AM (एक वर्ष पहले)

Farmers protest Live: बनाई गई 6 सदस्यीय कमेटी

Posted by :- akshay shrivastava

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि वह संयुक्त मोर्चा की बैठक के लिए चंडीगढ़ गये थे. उन्होंने 6 सदस्यीय कमेटी बनाई है. इसका गठन संयुक्त मोर्चा से अलग सभी किसान संगठनों से बातचीत करने के लिए किया गया है. अगर कोई संगठन संयुक्त मोर्चा में शामिल होना चाहता है तो वह समिति से बातचीत कर सकता है.

 

11:32 AM (एक वर्ष पहले)

Farmers protest News Live: किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू

Posted by :- akshay shrivastava

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों से किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो चुका है. बड़ी तादाद में ट्रैक्टर लेकर किसान यमुना एक्सप्रेसवे पर जाने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि, नोएडा पुलिस ने अहतियात बरतते हुए यमुना एक्सप्रेसवे के एंट्री पॉइंट को ही ब्लॉक कर दिया है. पुलिस किसी भी हालत में किसानों को यहां से आगे बढ़ने नहीं देना चाहती है. ताकि आगे ट्रैफिक व्यवस्था खराब ना हो.

अमेरिका

(इनपुट: आशुतोष मिश्रा)

8:30 AM (एक वर्ष पहले)

Farmers protest: धोखे में ना रहे सरकार- जगजीत सिंह दल्लेवाल

Posted by :- akshay shrivastava

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि सरकार धोखे में ना रहे की अगले 2-4 दिन में आंदोलन खत्म हो जाएगा. शुभकरण की हत्या करने वालो के खिलाफ हो कार्यवाही होनी चाहिए. सरकार की गलत नीतियों के कारण आजतक शुभकरण का दाह संस्कार नहीं हो पाया. पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है की उन्हें किसानों को सुरक्षा देनी चाहिए. हरियाणा पुलिस पंजाब की सीमा में आकर हमारे किसानों को उठाकर ले जा रही है.

 

Advertisement
8:27 AM (एक वर्ष पहले)

Farmers protest news: भारत को WTO से बाहर करने की मांग

Posted by :- akshay shrivastava

आज का विरोध-प्रदर्शन भारत को WTO से बाहर करने की मांग को लेकर रखा गया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार से एक मांग की है, जिसके तहत 26 से 29 फरवरी तक अबू धाबी में होने वाले विश्व व्यापार संगठन (WTO) के 13वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में खेती को डब्ल्यूटीओ से बाहर रखने के लिए विकसित देशों पर दबाव डाला जाए.

 

Advertisement
Advertisement