संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में हजारों किसानों ने नोएडा से दिल्ली की तरफ कूच की तैयारी में हैं. उनकी योजना है कि वो नोएडा से संसद भवन तक विरोध मार्च निकालेंगे, जहां शीतकालीन सत्र चल रहा है. किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में बैरिकेड लगाकर रूट डायवर्ट कर दिए हैं. जिसकी वजह से सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है. इस जाम में कई मरीज और एम्बुलेंस भी फंसी हुई हैं.
आजतक से बात करते हुए एक कैंसर मरीज के साथ मौजूद परिजन ने बताया कि वो ग्वालियर से दिल्ली जा रहे हैं. उनके साथ मरीज हैं, जिन्हें कैंसर है और उनके इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक घंटे से ज्यादा समय से वो जाम में फंसे हुए हैं. पता नहीं कैसे अस्पताल पहुंचेंगे.
LIVE: दिल्ली कूच पर अड़े किसान, चिल्ला-कालिंदी समेत नोएडा के बॉर्डर्स पर भयंकर जाम, 4000 जवान तैनात
किसी कीमत पर किसानों को दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा: नोएडा पुलिस
किसानों के हल्लाबोल को देखते हुए दिल्ली बॉर्डर के पास चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. बॉर्डर पर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है. इस बीच नोएडा पुलिस ने कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों को दिल्ली जाने नहीं दिया जाएगा.
महामाया फ्लाईओवर के पास किसानों का जमावड़ा
किसानों की योजना है कि वो अपना मार्च महामाया फ्लाईओवर के पास से शुरू होगा और किसान पैदल-ट्रैक्टर के जरिए दिल्ली की ओर कूच करेंगे. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की है. पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी की कई कंपनियों को भी तैनात किया गया है. यमुना प्राधिकरण पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात है और बाकायदा बैरिकेडिंग की गई है. यमुना प्राधिकरण पर किसानों के ट्रैक्टरों का जमावड़ा लगा हुआ है.