scorecardresearch
 

वर्कलोड से हुई थी चार्टड अकाउंटेंट की मौत... अब कंपनी ने हेल्दी वर्कप्लेस बनाने पर दिया जोर

26 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट अन्ना सेबेस्टियन की अत्यधिक वर्कलोड की वजह से मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर अत्यधिक वर्कलोड को लेकर बहस छिड़ गई है. कंपनी ने कहा है कि वे अपने वर्कप्लेस को हेल्दी बनाने पर जोर देंगे और कर्मचारी के परिवार की मदद करने का भी वादा किया है.

Advertisement
X
EY (Photo: Reuters/Representative image)
EY (Photo: Reuters/Representative image)

Ernst & Young (EY)  कंपनी ने अपनी कर्मचारी की मौत पर चिंता जाहिर की, और उनके परिवार को मदद करने की बात कही है. बताया जाता है कि जुलाई महीने में 'काम के अत्यधिक लोड' की वजह से एक चार्टड अकाउंटेंट की मौत हो गई थी. कंपनी ने साथ ही कहा कि वे देशभर में अपने वर्कप्लेस पर एक हेल्दी माहौल बनाने के लिए काम करेंगे.

अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल, केरल की चार्टर्ड अकाउंटेंट थीं, जिन्होंने मार्च 2024 में पुणे में स्थित EY की सदस्य फर्म SR बटलिबोई में नौकरी शुरू की थी. अन्ना की मां अनीता अगस्टाइन ने अपनी बेटी को एक "फाइटर" बताया जो स्कूल और कॉलेज में अपनी सभी परीक्षाओं में टॉप करने के लिए जानी जाती थी. अन्ना ने EY में काम करते हुए अपने काम को पूरा करने के लिए काफी मेहनत करती थी.

यह भी पढ़ें: EY Pune Employee: अकाउंटिंग कंपनी में काम करने वाली कर्मचारी की मौत, मां ने कहा- वर्क लोड ज्यादा था

कंपनी ने जताया शोक, मदद के किए वादे

कंपनी ने अपने बयान में कहा, "अन्ना सेबेस्टियन की दुखद और अप्रत्याशित मौत से हमें गहरा दुःख हुआ है, और हम उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हमने इस मुश्किल घड़ी में सभी मदद दी है और आगे भी मदद करते रहेंगे." EY ने यह भी कहा कि वे अपने सभी कर्मियों के कल्याण को प्राथमिकता देते हैं और कहा कि पूरे देश में अपने मेंबर फर्म पर स्वस्थ वर्कप्लेस मुहैया कराने पर जोर देंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ये टिप्स अपनाएंगे तो ऑफिस में लगेगा मन, नहीं होगा वर्कलोड!

मां ने चिट्ठी में कहा- अंतिम संस्कार में भी नहीं आया कोई

अन्ना की मां अनीता ने एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने "EY के चार महीनों के बेपरवाह रवैये" को अपनी बेटी की मौत के लिए दोषी ठहराया. सोशल मीडिया पर वायरल हुई चिट्ठी में उन्होंने कहा कि EY का कोई भी शख्स उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ. अन्ना की मौत ने अत्यधिक वर्कलोड को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement