scorecardresearch
 

चुनाव के बीच शोपियां में BJP नेता और पूर्व सरपंच की हत्या, भाजपा ने बताया पार्टी का बहादुर सिपाही

ऐजाज प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर उनके फैन बन गए थे और बीजेपी जॉइन कर ली थी. वह कुछ महीने पहले श्रीनगर में हुई पीएम मोदी की रैली में भी शामिल हुए थे. शेख अक्सर पीएम मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में आए बदलावों पर वीडियो बनाते थे जो इंटरनेट पर काफी वायरल होते थे.

Advertisement
X
पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता ऐजाज अहमद शेख की शोपियां में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. (Photo: X/@BJP4JK)
पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता ऐजाज अहमद शेख की शोपियां में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. (Photo: X/@BJP4JK)

जम्मू-कश्मीर में शनिवार देर रात आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में एक पूर्व भाजपा सरपंच की हत्या कर दी गई और जयपुर के एक दंपति घायल हो गए. पहली घटना शोपियां जिले में हुई, जहां आतंकवादियों ने ऐजाज अहमद शेख की गोली मारकर हत्या कर दी. ऐजाज प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित थे और उनके फैन बन गए थे. उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी. वह कुछ महीने पहले श्रीनगर में हुई पीएम मोदी की रैली में भी शामिल हुए थे.

शेख अक्सर पीएम मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में आए बदलावों पर वीडियो बनाते थे जो इंटरनेट पर काफी वायरल होते थे. ऐजाज अहमद शेख पर शोपियां के हीरपोरा में आतंकियों ने गोलियां चलाईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चोटों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. ऐजाज पर आतंकियों द्वारा हमला किए जाने के बाद उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसमें वह कश्मीर में भाजपा की जनसभा में एक महिला पत्रकार के सवालों का जवाब दे रहे हैं.

इस वायरल वीडियो में ऐजाज अहमद शेख महिला पत्रकार के सवाल के जवाब में कह रहे हैं, 'मैं शोपियां की जिस पंचायत से ताल्लुक रखता हूं, वहां काफी विकास हुआ है. हर साल विकास के लिए 2.5 करोड़ रुपये मिलते हैं. पहले पूरे जिले के विकास के लिए इतनी राशि नहीं मिलती थी.' वह आगे कहते हैं, 'आज हर गरीब को पैसे मिल रहे हैं. कोई बीमार हो जाता है और अस्पताल जाता है तो 5 लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार होता है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए 2 लाख रुपये मिलते हैं.'

Advertisement

ऐजाज अहमद शेख वायरल वीडियो में कहते हैं, 'मोदी हर किसी को एक नजर से देखते हैं. वह फकीर आदमी हैं, उनका दिल साफ है. उनके साथ युवाओं और गरीबों की दुआएं हैं. हम हिंदोस्तान के साथ सही सलामत हैं. मैं यह कहना चाहता हूं... आई लव माई इंडिया.' भाजपा ने एक कड़ा बयान जारी कर ऐजाज अहमद शेख की हत्या की निंदा की और उन्हें जम्मू-कश्मीर में पार्टी का बहादुर सिपाही बताया. भाजपा ने एक बयान में कहा कि आतंकी हमले में जान गंवाने वाले ऐजाज अहमद के परिवार के साथ पार्टी मजबूती से खड़ी है.

अतंतनाग में टूरिस्ट कैम्प पर आतंकियों ने की फायरिंग

अनंतनाग जिले के यन्नार इलाके में एक टूरिस्ट कैम्प पर हुए आतंकी हमले में जयपुर के रहने वाले दंपति घायल हो गए. आतंकियों ने फरहा और उनके पति तबरेज पर फायरिंग कर दी. दोनों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अनंतनाग-राजौरी सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. पहले इस सीट पर मतदान 7 मई को निर्धारित किया गया था, लेकिन क्षेत्र में राजनीतिक दलों द्वारा मौसम की स्थिति पर चिंता के कारण इसे 25 मई तक के लिए टाल दिया गया था. बारामूला सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा.

Advertisement

शोपियां के हरपोरा गांव में ऐजाज अहमद की मौत से उदासी छा गई. यह गांव मुगल रोड पर स्थित है, जो पुंछ, राजौरी को शोपियां से जोड़ता है. पुलिस के सूत्रों का कहना है कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पीर पंजाल रेंज में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद सक्रिय है. यह इलाका सुरक्षा बलों की कार्रवाई के केंद्र में रहा है. जैश के आतंकी घात लगाकर सेना पर हमले करते रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि भाजपा ने एक कैम्पेन वीडियो शेयर किया था जिसमें मारे गए सरपंच ऐजाज अहमद शेख का एक इंटरव्यू शामिल था. वह वीडियो में बताते हैं कि मोदी सरकार के कारण उनके दूरदराज के गांव में कैसे विकास पहुंचा है. भाजपा और मोदी के साथ भारत समर्थक होने के कारण वह आतंकवादी संगठनों के निशाने पर आए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement