ENBA अवॉर्ड्स में आजतक की बादशाहत बरकरार, बेस्ट शो से लेकर बेस्ट कवरेज को मिले कई अवॉर्ड
ENBA Awards में इंडिया टुडे ग्रुप की धूम रही. आजतक और सहयोगी इंडिया टुडे ने कई कैटेगरी में कुल 111 अवॉर्ड जीते हैं. आजतक को हिंदी में बेस्ट करेंट अफेयर्स अवॉर्ड मिला है, साथ ही आजतक के शो 'युद्ध की आंखों देखी' और 'बजट बाजार' ने भी बाजी मारी है.
ENBA Awards 2022 में भी इंडिया टुडे ग्रुप का दबदबा कायम रहा है. आजतक और सहयोगी इंडिया टुडे ने बेस्ट न्यूज डायरेक्टर, बेस्ट एंकर, बेस्ट टॉक शो, बेस्ट प्राइम टाइम शो और बेस्ट न्यूज साइट्स समेत कई अवॉर्ड जीते हैं. इंडिया टुडे ग्रुप को कुल 111 अवॉर्ड मिले हैं. इंडिया टुडे ग्रुप ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों कैटेगरी में बेस्ट चैनल का खिताब जीते. वहीं, जीएनटी को फैक्ट-चेकिंग के लिए चैनल ऑफ द ईयर का स्पेशल अवॉर्ड मिला है.
अपने दर्शकों को संतुलित और विश्वसनीय खबरें उपलब्ध करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए नेटवर्क ने अपने सभी प्लेटफार्मों पर ये 111 पुरस्कार जीते. इस अविश्वसनीय उपलब्धि के साथ ग्रुप ने एक बार फिर इंडस्ट्री के अग्रणी और न्यूज ब्रॉडकास्टिंग के अग्रणी के रूप धाक जमाई है. यह पुरस्कार इंडिया टुडे ग्रुप की पत्रकारिता के स्वर्ण मानक और सबसे विश्वसनीय खबरें प्रदान करने की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि ये पुरस्कार इस बात का प्रमाण हैं कि इंडिया टुडे ग्रुप जर्नलिज्म का पहला ऑर्गेनाइजेशन है. हमारे पास ऐसे पत्रकारों, एंकर्स और एडिटर्स की टीम है, जो खबरों को सबसे पहले और मौके से बताते हैं. यह एक ऐसी टीम है जो एक दूसरे के साथ ही जमीन से भी जुड़ी हुई है.उन्होंने कहा कि गुणवत्तापरक खबरों को कई प्लेटफार्मों के जरिए बताने के लिए प्रतिबद्धता और साहस की जरूरत होती है.
Advertisement
बेस्ट न्यूज डायरेक्टर (हिंदी) का अवॉर्ड सुप्रिय प्रसाद और बेस्ट न्यूज डायरेक्टर (इंग्लिश) का अवॉर्ड राहुल कंवल को दिया गया है. वहीं, इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल को 'टू द प्वाइंट' और 'स्टेट ऑफ वॉर' शो के लिए भी अवॉर्ड से नवाजा गया. एंकर अंजना ओम कश्यप को हल्ला बोल के लिए बेस्ट हिंदी डिबेट शो के अवॉर्ड के साथ ही 'कश्मीर फाइल्स' के लिए भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यूक्रेन वॉर की कवरेज और 'श्वेत पत्र' के लिए श्वेता सिंह को अवॉर्ड मिला है. वहीं, 'बैटल फॉर कीव' के लिए गौरव सावंत को सम्मानित किया गया. बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम के लिए नेहा बाथम को सिल्वर अवॉर्ड मिला है.
कार्यक्रम के दौरान डिजिटल की दुनिया में भी लगातार ग्रोथ कर रहे इंडिया टुडे ग्रुप को कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. इंडिया टुडे को 'कर्नाटक हिजाब' के लिए सम्मानित किया गया है. वहीं, श्रीलंका क्राइसिस कवरेज के लिए भी इंडिया टुडे को अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसके अलावा आजतक को हिंदी में 'बेस्ट करेंट अफेयर्स' अवॉर्ड मिला है, साथ ही आजतक के शो 'युद्ध की आंखों देखी' और 'बजट बाजार' ने भी बाजी मारी है. आजतक के शो '10तक' और 'चुनावी शंखनाद' को भी ENBA अवॉर्ड से नवाजा गया है. 'अफगान रिपोर्टिंग' के लिए आजतक के अशरफ वानी को अवॉर्ड मिला है.
Advertisement
Aajtak.in को मिले 2 अवॉर्ड
ENBA अवॉर्ड में Aajtak.in की झोली में 2 अवॉर्ड आए हैं. पहला अवॉर्ड बेस्ट माइक्रो साइट में गोल्ड मिला है. इसके साथ ही बेस्ट विजुअल स्टोरी में भी गोल्ड मिला है.
Aajtak.in को बेस्ट माइक्रो साइट और बेस्ट विजुअल स्टोरी के लिए अवॉर्ड मिला है
इंडिया टुडे ग्रुप को मिले ये अवॉर्ड
स्टेट ऑफ वॉर (गोल्ड)- राहुल कंवल
टू द प्वाइंट (गोल्ड)- राहुल कंवल
बेस्ट एंकर इंग्लिश (सिल्वर)- राहुल कंवल
बेस्ट एंकर हिंदी (गोल्ड)- अंजना ओम कश्यप
बेस्ट एंकर हिंदी (गोल्ड)- चित्रा त्रिपाठी
बेस्ट एंकर हिंदी (सिल्वर) श्वेता सिंह
बेस्ट एंकर हिंदी (ब्रॉन्ज)- सईद अंसारी
बेस्ट एंकर इंग्लिश (ब्रॉन्ज)- अंजलि
मीडिया मेवरिक अवॉर्ड (2023)- सुधीर चौधरी
बेस्ट स्पोर्ट्स डिजिटल न्यूज़ चैनल- स्पोर्ट्स तक (विक्रांत)
बेस्ट करेंट अफेयर्स प्रोग्राम हिंदी (सिल्वर)- वाट लगाती चित्रा त्रिपाठी और बॉर्डरलाइन
बेस्ट करेंट अफेयर्स प्रोग्राम हिंदी (गोल्ड)- सारी दुनिया प्यारी और दस्तक
बेस्ट करेंट अफेयर्स प्रोग्राम इंग्लिश (सिल्वर)- 360
बेस्ट लेट प्राइमटाइम शो इंग्लिश (सिल्वर)- इंडिया फर्स्ट