अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके सुबह करीब 09:55 पर आए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अरुणाचल के बसर से 55 किलोमीटर दूर 10 किमी गहराई में था.
Earthquake of Magnitude:3.7, Occurred on 16-11-2022, 09:55:22 IST, Lat: 27.84 & Long: 94.15, Depth: 10 Km ,Location: 55km WSW of Basar, Arunachal Pradesh, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/s8Ky2PUgTq@Indiametdept @ndmaindia pic.twitter.com/Pi27j4e078
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 16, 2022
इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 थी. भूकंप का केंद्र धरती से 5 किलोमीटर नीचे थे. भूकंप की तीव्रता काफी कम थी. ऐसे में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई.
दिल्ली में एक हफ्ते में दो बार आया भूकंप
इससे पहले दिल्ली एनसीआर में पिछले 1 हफ्ते में 2 बार भूकंप आया. 12 नवंबर को दिल्ली-NCR और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप आने के बाद लोग घर और दफ्तरों से बाहर आ गए थे. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बिजनौर में भूकंप के झटके लगे थे. इससे पहले 9 नवंबर को भूकंप आया था. तब भारत, चीन और नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इनकी तीव्रता 6.3 थी. भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 7 राज्यों में भूकंप आया था. वहीं, नेपाल में भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही की खबरें सामने आई थीं. भूकंप से न सिर्फ कई घर तबाह हो गए थे, बल्कि 6 लोगों की मौत हो गई थी.