scorecardresearch
 

नोबेल की राह पर ट्रंप? गाजा पीस प्लान से पूरा होगा सपना या अधूरी रहेगी ख्वाहिश, जान‍िए- क्यों हो रही चर्चा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का लंबे समय से नोबेल शांति पुरस्कार पाने का सपना शायद अब सच होने वाला है. उनका ऐतिहासिक 20-पॉइंट गाजा शांति प्रस्ताव, इजराइल, कतर और कई अरब देशों के समर्थन के साथ सामने आया है जो मध्यपूर्व में युद्ध खत्म करने और गाजा में शांति कायम करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. अगर ये योजना लागू होती है तो ट्रंप के नोबेल शांति पुरस्कार जीतने की राह मजबूत हो जाएगी.

Advertisement
X
ट्रंप का नोबेल शांति पुरस्कार का सपना: सीधे नॉर्वेजियन मंत्री से की थी अपील. (File/IndiaToday)
ट्रंप का नोबेल शांति पुरस्कार का सपना: सीधे नॉर्वेजियन मंत्री से की थी अपील. (File/IndiaToday)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार का असली मौका दे दिया है. इस योजना का समर्थन इजराइल, कतर और कई अरब देशों ने किया है. अगर यह योजना लागू होती है, तो यह मध्य पूर्व की कूटनीति बदल सकती है और ट्रंप को वो सम्मान दिला सकती है जिसके लिए वे लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं.

ट्रम्प ने सीधे नार्वे के वित्त मंत्री जेंस स्टोल्टेनबर्ग से भी कहा था कि वे नोबेल शांति पुरस्कार जीतना चाहते हैं. महीनों की लंबी बातचीत, दबाव और धमकियों के बाद, ट्रंप अब इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के करीब हैं. सोमवार को ट्रंप ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कतर से माफी दिलवाई जिससे अमेरिकी नेतृत्व वाली 20 पॉइंट वाली गाजा शांति योजना के रास्ते साफ हुए. ट्रंप ने इसे शांति के लिए ऐतिहासिक दिन बताया.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने की तारीफ

इस योजना में तुरंत संघर्ष विराम, बंधकों की रिहाई और गाजा में प्रशासनिक बदलाव शामिल हैं. मंगलवार को संयुक्त बयान में यूएई, सऊदी अरब, कतर, मिस्र, जॉर्डन, तुर्की, इंडोनेशिया और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने ट्रंप के नेतृत्व और गाजा में युद्ध खत्म करने के प्रयासों की सराहना की.

इससे पहले इजराइल ने कतर की राजधानी दोहा में हामास नेताओं पर हवाई हमला किया था जिसमें एक कतर सुरक्षा अधिकारी और पांच हामास सदस्य मारे गए. इस हमले ने शांति वार्ता में बाधा डाली थी. ट्रंप ने नेतन्याहू और कतर के प्रधानमंत्री के बीच फोन वार्ता कर माफी दिलवाई और शांति की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया.

Advertisement

आख‍िर ट्रंप की योजना में क्या-क्या है

ट्रम्प की योजना में तत्काल संघर्ष विराम, हमास द्वारा सभी बंधकों की 72 घंटे में रिहाई, आतंकियों की छूट और गाजा का आतंक-मुक्त क्षेत्र बनाने जैसी प्रमुख बातें शामिल हैं. इस योजना का स्वागत कई अरब और इस्लामी देशों ने भी किया है. ट्रम्प की नोबेल शांति पुरस्कार की इच्छा पहली बार उनके पहले कार्यकाल में अब्राहम समझौतों के बाद सामने आई थी. इजराइल, पाकिस्तान, कंबोडिया, आर्मेनिया, अज़रबैजान, रवांडा और कांगो ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया है.

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ये योजना सफल होती है और गाजा में शांति स्थापित होती है तो ट्रंप वास्तव में नोबेल पुरस्कार के योग्य हैं. इस साल न सही, तो अगले साल, ट्रंप अब नोबेल शांति पुरस्कार के लिए गंभीर दावेदार बन गए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement