scorecardresearch
 

Doctors Day 2021: कोरोना काल में वायरल मेडिकल स्टाफ के ये 5 वीडियोज देखें?

Doctors Day 2021: मेडिकल स्टाफ के इन वीडियोज में कहीं डॉक्टर अकेले, तो कहीं मरीजों संग नाचते-गाते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
कोरोना काल में मेडिकल स्टाफ के कुछ वीडियोज वायरल हुए
कोरोना काल में मेडिकल स्टाफ के कुछ वीडियोज वायरल हुए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना काल में मेडिकल स्टाफ के कुछ वीडियोज वायरल हुए
  • कोरोना काल में डॉक्टर्स मरीजों के लिए देवदूत बने

पिछले डेढ़ साल में यानी कोरोना महामारी के इस दौर में वायरस के सामने डॉक्टर्स और पूरा मेडिकल स्टाफ महामारी की आंख में आंख डालकर खड़ा रहा. कोरोना को जिन 2 करोड़ 90 लाख से ज्यादा लोगों ने हराया, उनकी मदद करने में डॉक्टर्स सबसे आगे रहे. इस वजह से डॉक्टर्स डे 2021 खास है. इस खास दिन पर हम लेकर आए हैं मेडिकल स्टाफ के कुछ वीडियोज, जो कि कोरोना काल में वायरल हुए.

मेडिकल स्टाफ के इन वीडियोज में कहीं डॉक्टर अकेले, तो कहीं मरीजों संग नाचते-गाते दिख रहे हैं. कहीं डॉक्टर्स खुद को मानसिक आराम दे रहे थे. वहीं ज्यादातर जगहों पर ऐसा इसलिए किया गया ताकि बीमारी से पीड़ित मरीज के दिमाग में बैठी टेंशन कुछ कम हो सके.

यह पहला वीडियो गुजरात का है. यहां कोविड वार्ड में हेल्थकेयर वर्कर्स सनी देओल की फिल्म घायल के गाने पर डांस कर रहे हैं. 

दूसरा वीडियो केरल के मेडिकल स्टूडेंट्स के डांस का है. यह काफी वायरल हुआ था.

अगला वीडियो जो वायरल हुआ वह सलमान खान की राधे फिल्म का था. यहां मेडिकल स्टाफ 'सीटी मार' गाने पर डांस मूव दिखाता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team Disha (@teamdishap)

सूरत का यह वीडियो देखिए. इसमें डॉक्टर्स ने उनके यहां भर्ती एक महिला कोविड मरीज का जन्मदिन मनाया था. यहां स्टाफ तुम जियो हजारों साल गाना गाते दिखा.

Advertisement

पांचवा वीडियो देखिए. यहां हॉस्पिटल वॉर्ड में डॉक्टर्स मरीजों संग भांगड़ा करते दिख रहे हैं.

हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय की याद में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. वह एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे. वह 1948 से 1962 (अपने निधन तक) बंगाल के मुख्यमंत्री भी रहे. 

यह भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement