scorecardresearch
 

दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, ड्रेसिंग कराने पहुंचे थे दोनों हमलावर

दिल्ली में डॉक्टर की हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जैतपुर इलाके में ड्रेसिंग कराने पहुंचे घायल हमलावरों ने डॉक्टर से मिलने की इच्छा जताई. जैसे ही दोनों डॉक्टर के केबिन में पहुंचे उन्होंने गोली मारकर डॉक्टर की हत्या कर दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के एक अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात दिल्ली के जैतपुर इलाके की है. जानकारी के मुताबिक दो हमलावर अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि चोट लगी है. ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की इच्छा जताई. जैसे ही वे डॉक्टर के केबिन में गए, उन्होंने डॉक्टर को गोली मार दी. 

घटना के बाद दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मृतक डॉक्टर का नाम जावेद बताया जा रहा है. कालिंदी कुंज पुलिस के मुताबिक मामला जैतपुर में स्थित नीमा अस्पताल का है. हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. इसलिए पुलिस इस घटना में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. पुलिस की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार सर्चिंग कर रही है.

पुलिस के मुताबिक पुलिस को गुरुवार को तड़के 1.45 बजे नीमा अस्पताल में एक यूनानी चिकित्सक की मौत के बारे में सूचना मिली. घटनास्थल पर पहुंचने पर, जो कि नीमा अस्पताल नामक एक छोटा सा 3 बेड का नर्सिंग होम है, वहां एक व्यक्ति अपने केबिन में कुर्सी पर सिर रखे हुए पाया गया. उसके सिर से खून बह रहा था. घटना की सूचना पर जिला अपराध टीम और एफएसएल रोहिणी टीम को बुलाया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि लगभग 16-17 साल की उम्र के दो लड़के नर्सिंग होम में लगभग 1 बजे आए. उनमें से एक ने अपने घायल पैर के अंगूठे की ड्रेसिंग बदलने के लिए कहा.

Advertisement

ड्रेसिंग के बाद, दोनों दवाई लेने के लिए यूनानी चिकित्सक (बीयूएमएस) जावेद अख्तर के केबिन में गए. कुछ देर बाद रात के नर्सिंग स्टाफ ने गोली चलने की आवाज सुनी.  कथित दो लड़के भी पिछली रात भी अस्पताल आए थे और ड्रेसिंग करवाकर वापस चले गए थे. पहली नजर में यह टारगेट किलिंग का मामला लगता है, क्योंकि यह बिना उकसावे के किया गया. हमलावरों ने पिछली रात ही रेकी कर ली थी.

ये भी पढ़ें: कानपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, कोर्ट में बहन को गवाही के लिए मना नहीं करने पर पीट-पीटकर मार डाला

जंगपुरा में भी हुआ था डॉक्टर का मर्डर

दिल्ली में डॉक्टर की हत्या का एक मामला 5 महीने (मई) पहले भी सामने आया था. दिल्ली के जंगपुरा में 65 साल डॉक्टर योगेश चन्द्र पॉल की 10 मई को उनकी घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था कि हत्या में कुल 7 लोग शामिल थे. इनमें 4 नेपाली थे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: शोरूम मालिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

24 साल से घर में काम कर रही थी मेड

Advertisement

जंगपुरा डॉक्टर हत्याकांड की मास्टरमाइंड डॉक्टर पॉल के घर काम करने वाली मेड बसंती थी, जो 24 साल से उनके घर काम कर रही थी. परिवार ने कभी सपने में नहीं सोचा था कि 24 साल तक जिस महिला को घर में रख कर सब कुछ दिया. वहीं घर के मालिक की जान की दुश्मन बन जायेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement