scorecardresearch
 

देपसांग-डेमचोक में डिसइंगेजमेंट पूरा... भारत-चीन सीमा से पीछे हटे सैनिक, अस्थाई निर्माण भी हटा

यह घटनाक्रम विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर द्वारा 27 अक्टूबर को कहा गया था कि भारत और चीन जल्द ही लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त फिर से शुरू करेंगे, जो अप्रैल 2020 में सीमा गतिरोध शुरू होने से पहले की व्यवस्था को बहाल करेगा.

Advertisement
X
कुछ दिन पहले लद्दाख के देपसांग क्षेत्र की सैटेलाइट इमेज
कुछ दिन पहले लद्दाख के देपसांग क्षेत्र की सैटेलाइट इमेज

पूर्वी लद्दाख के देपांग और डेमचोक इलाकों में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पीछे हटने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. रक्षा सूत्रों ने आजतक को बताया कि भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) दोनों ही वर्तमान में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास संवेदनशील क्षेत्रों में कर्मियों की वापसी और सैन्य बुनियादी ढांचे को खत्म करने की पुष्टि कर रही हैं.

सत्यापन प्रक्रिया दोनों सेनाओं द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जाएगी, जिसमें यह पुष्टि करना शामिल है कि सहमत शर्तों के अनुसार पदों को खाली कर दिया गया है और प्रतिष्ठानों को हटा दिया गया है. सूत्रों ने कहा, "वर्तमान में, विश्वास के आधार पर काम किया जा रहा है."

गलवान क्षेत्र सहित चार बफर जोन के बारे में अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है. सूत्रों ने कहा कि कोर कमांडर स्तर पर चर्चा बफर जोन में गश्त फिर से शुरू करने की संभावना पर फैसला करेगी, जो डेमचोक और देपसांग क्षेत्रों में गश्त की सफल शुरुआत के बाद होगी.

दोनों देशों के स्थानीय सैन्य कमांडर दिन के लिए नियोजित कार्यों का समन्वय करने के लिए प्रत्येक सुबह हॉटलाइन पर दैनिक चर्चा में लगे हुए हैं. इसके अतिरिक्त, वे प्रोटोकॉल की समीक्षा और संरेखण के लिए प्रतिदिन एक या दो बार निर्दिष्ट बिंदु पर व्यक्तिगत बैठकें करते हैं.

Advertisement

बता दें कि यह घटनाक्रम विदेश मंत्री (ईएएम) एस जयशंकर द्वारा 27 अक्टूबर को कहा गया था कि भारत और चीन जल्द ही लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त फिर से शुरू करेंगे, जो अप्रैल 2020 में सीमा गतिरोध शुरू होने से पहले की व्यवस्था को बहाल करेगा.

पिछले हफ़्ते भारत ने घोषणा की थी कि उसने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त करने के लिए चीन के साथ समझौता कर लिया है, जो इस क्षेत्र में चार साल से चल रहे सैन्य गतिरोध को समाप्त करने में एक बड़ी सफलता है. मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए जयशंकर ने कहा था कि देपसांग और डेमचोक में गश्त और पीछे हटने पर सहमति बन गई है.

उन्होंने कहा था, "यह स्पष्ट है कि इसे लागू करने में समय लगेगा. यह पीछे हटने और गश्त करने का मुद्दा है जिसका मतलब था कि हमारी सेनाएँ एक-दूसरे के बहुत करीब आ गई थीं और अब वे अपने ठिकानों पर वापस चली गई हैं. हमें उम्मीद है कि 2020 की स्थिति बहाल हो जाएगी." 

हालांकि, बाद में विदेश मंत्री ने कहा कि एलएसी पर गश्त करने पर चीन के साथ सफल समझौते का मतलब यह नहीं है कि दोनों देशों के बीच मुद्दे सुलझ गए हैं.

Advertisement

जयशंकर ने पुणे में एक कार्यक्रम में कहा था, "(सैनिकों के पीछे हटने का) नवीनतम कदम 21 अक्टूबर को हुआ समझौता था जिसके तहत देपसांग और डेमचोक में गश्त की जाएगी. इससे अब हम अगले कदम पर विचार कर सकेंगे. ऐसा नहीं है कि सब कुछ हल हो गया है, लेकिन सैनिकों के पीछे हटने का पहला चरण है और हम उस स्तर तक पहुंचने में सफल रहे हैं."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement