दिल से बुरा लगता है... ये पढ़ते-सुनते ही आपके चेहरे पर एक हंसी आ जाती रही होगी और जेहन में आ जाती होगी एक गोल-मटोल सी शक्ल. सोशल मीडिया पर अपनी इसी एक पंच लाइन के जरिए मशहूर हुए देवराज पटेल के बारे में आई खबर जब आप सुनेंगे तो वाकई आज आपको दिल से बहुत बुरा लगेगा.
छोटी उम्र में सबको हंसने-हंसाने वाले देवराज पटेल नहीं रहे. बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है. सीएम भूपेश बघेल ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है और ट्वीट में दुख जताया है. देवराज पटेल छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते थे और सोशल मीडिया पर अपने मिमिक कंटेट के जरिए वह काफी फेमस थे.
रायपुर में हुआ सड़क हादसा
छत्तीसगढ़ के जाने-माने कॉमेडियन यूट्यूबर देवराज पटेल का लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी. इस हादसे में यूट्यूबर देवराज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.
सामने आई जानकारी के अनुसार, रायपुर के लाभांडी के पास देवराज पटेल व उनका दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि, देवराज पटेल अपने दोस्त के साथ कहीं जा रहे थे, तभी रायपुर के लाभांडी के पास उनकी बाइक को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी. पुलिस के अनुसार बाइक देवराज के दोस्त चला रहे थे. इस हादसे में पीछे बैठे देवराज की मौत हो गई वहीं उसके दोस्त को गम्भीर चोट आई है.
सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवराज पटेल की मौत की पुष्टि करते हुए दुख जताया है. सोमवार, 26 जून की शाम को सीएम बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट किया, 'दिल से बुरा लगता है' से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे."
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे श्रद्धांजलि
इसके साथ ही, सीएम भूपेश बघेल ने देवराज पटेल का ही एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है. इसमें सीएम पटेल के साथ दिख रहे हैं. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर होता रहा है. इसमें ये देवराज यूट्यूबर अपने मजाकिया अंदाज में सीएम के साथ एक मिनी व्लॉग बना रहा है. वह मजाक में कह रहे हैं,
'हेलो फ्रेंड्स, "छत्तीसगढ़ में दो ही लोग मशहूर हैं... 'एक मैं और एक मोर काका...' देवराज पटेल अपने वीडियो से प्रसिद्ध होने के बाद विज्ञापनों में भी नजर आने लगे थे. वो यूट्यूब के जरिये सोशल मीडिया स्टार और ऐक्टर बने भुवन बाम के साथ भी दिख चुके हैं. देवराज पटेल को ट्विटर पर बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने भी देवराज के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा 'यूट्यूब के माध्यम से अपनी प्रतिभा से प्रदेश और देश के लोकप्रिय हुए बाल कलाकार देवराज पटेल की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन की खबर व्यथित करने वाली है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, इतनी कम आयु में अपना बेटा खो चुके परिजनों को दुखद घड़ी में संबल प्राप्त हो. ॐ शांति.