scorecardresearch
 

शिंदे को CM बनाने का सुझाव मैंने दिया था, एकनाथ की सफलता अब मेरी जिम्मेदारी: फडणवीस

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बना हूं. 'सामना' को दुखी होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने व्यंग्य लिखा है. उसका जवाब नहीं देना चाहता. हमारी चिंता मत करो.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस (File Photo)
देवेंद्र फडणवीस (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैंने ही शिंदे का नाम आगे बढ़ाया: देवेंद्र फडणवीस
  • 30 साल साथ रहने वाले कट्टर दुश्मन बने: उद्धव

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि एकनाथ शिंदे को सफल मुख्यमंत्री बनाना अब मेरी जिम्मेदारी है और ये सुनिश्चित किया जाएगा. फडणवीस मंगलवार को नागपुर के प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. फडणवीस ने ये भी कहा कि शिंदे को सीएम बनाने का प्रस्ताव मैंने ही केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट पर हमला बोला है.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर मैंने अनुरोध किया होता तो मैं मुख्यमंत्री बन सकता था. हमने विचारधारा के लिए शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाया. शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का मेरा प्रस्ताव था. लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जोर देकर कहा कि अगर मैं बाहर रहा तो सरकार नहीं चलेगी, इसलिए मैंने उनके आदेश पर उप मुख्यमंत्री पद स्वीकार किया है. 

ओबीसी को जल्द हक दिलाएंगे

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में जल्द समृद्धि हाईवे का उद्घाटन करेंगे. हम ओबीसी आरक्षण रिपोर्ट जल्द से जल्द प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं. इस संबंध में एक बैठक भी हुई थी. इस रिपोर्ट को समय पर अदालत में पेश करना प्राथमिकता है. ओबीसी समुदाय को जल्द ही उनका हक मिले, ये हमारा उद्देश्य है.

Advertisement

शिवसेना की वैचारिक विरासत आगे बढ़ा रहे शिंदे

उन्होंने आगे कहा कि हम राज्य की स्थिति पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. हमने आपदा प्रबंधन बैठक बुलाई है. मैं खुद रायगढ़ जिला कलेक्टर के लगातार संपर्क में था. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी लगातार सभी एजेंसियों के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि शिवसेना का नेतृत्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कर रहे हैं. हालांकि उद्धव ठाकरे की पारिवारिक विरासत है, लेकिन उनकी वैचारिक विरासत भी महत्वपूर्ण है. शिंदे जी वैचारिक विरासत के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

हमारी चिंता मत करो...

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बना हूं. 'सामना' को दुखी होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने व्यंग्य लिखा है. उसका जवाब नहीं देना चाहता. हमारी चिंता मत करो. उन्होंने कहा कि अगर कोई हमें रिक्शा चालक बताकर तंज कस रहा है तो हमें खुशी है. कोई मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं होता है. राज्य में अब आम आदमी का राज होगा.

आज गद्दारों के चेहरे पर हंसी देख रहा हूं: उद्धव

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के बागी गुट पर हमला बोला है. उद्धव ने कहा कि मैं बहुतों की आंखों में आंसू देखता हूं, मैं धारा के बीच में खड़ा हूं, जहां एक तरफ गद्दारों के चेहरे पर हंसी है और दूसरी तरफ मेरे निष्ठावान शिवसैनिकों की आंखों में आंसू हैं. मुझे दोनों के बीच से रास्ता निकालना है. मैं रास्ता जरूर निकालूंगा. मुझे दुख इस बात का है कि 25 से 30 साल हम जिसके साथ थे, वो हमारे कट्टर दुश्मन बन गए हैं. 25 से 30 साल हम जिसके साथ लड़ते रहे हैं, वो आज भी हमारे साथ हैं, लेकिन मैंने पार्टी की जिम्मेदारी जिसे दी, उन्होंने हमारे पीठ के पीछे वार किया है.

Advertisement
Advertisement