
Weather Updates: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम में तब्दीली देखने को मिल रही है. दिल्ली समेत कई इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पहाड़ी राज्यों में तेज बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में आज और कल भारी बारिश एवं बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 29 जनवरी को राजधानी दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आइये जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.
दिल्ली के मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 29 जनवरी को बादल छाए रहने के बीच हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान में कमी दर्ज होगी, ये 17 डिग्री तक हो सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास रहेगा. इसके बाद 30 और 31 जनवरी को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक ही रहने का अनुमान है. 30 जनवरी से एक बार फिर सूरज देखने को मिलेगा. आने वाले पूरे हफ्ते यहां न्य़ूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच ही देखने को मिलेगा.
दिल्ली के मौसम का जानकारी

यूपी में दो दिन बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है. यहां भी आज और कल दो दिन बारिश के आसार बने हुए हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में की बात करें तो आज (रविवार), 29 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में 30 जनवरी को तापमान में बढोतरी देखने को मिल सकती है. न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. हालांकि 31 जनवरी से मौसम साफ रहने के आसार बने हुए हैं.
लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम?

इस राज्यों में भी बारिश और बर्फबारी
इसके अलावा मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख के कुछ हिस्सों और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कई हिस्सों, उत्तर और पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं.
वहीं, 30 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. 30 जनवरी को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है और 31 जनवरी तक जारी रह सकती है. 29 से 30 जनवरी के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पश्चिमी हिमालयी हिस्सों में ओलावृष्टि की गतिविधियां संभव हैं.