scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR से लेकर UP-पंजाब तक... प्री-मॉनसून बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और प्री-मॉनसून ट्रफ की सक्रियता से तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश हुई. यह मौसम सक्रियता तापमान में राहत और मिट्टी में नमी बढ़ाने में मददगार साबित हुई जो कि खेती के लिए कारगर होगा. इस बीच मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है.

Advertisement
X
प्री-मॉनसून बारिश ने बदला मौसम का मिजाज
प्री-मॉनसून बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में शनिवार दोपहर अचानक तेज हवा के साथ अच्छी बारिश हुई. मौसम में अचानक आया ये बदलाव अप्रत्याशित लग सकता है, लेकिन इसके पीछे कुछ मौसमीय कारण हैं जो इस क्षेत्र में एक साथ सक्रिय हुए हैं. बंगाल की खाड़ी से निकलने वाली नमी वाली पूर्वी हवाएं उत्तर भारत के मैदानों और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी नमी पहुंचा रही हैं. इस नमी के साथ प्री-मॉनसून ट्रफ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहुंच रहा है, जो इस क्षेत्र में बौछारों और तूफानी बारिश का कारण बन रहा है.

प्री-मॉनसून ट्रफ एक ऐसा कम दबाव वाला क्षेत्र होता है जो हर साल इस मौसम में बनने लगता है. इसका असर उत्तर भारत की मौसम पर होता है और अब यह ट्रफ पंजाब, मध्य हरियाणा और दिल्ली के ऊपर सक्रिय है. इसकी वजह से करीब-करीब कई स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश

इन शहरों में बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, होडल, मथुरा, पलवल, रोहतक, जंड, बागपत, पानीपत और आसपास के इलाकों में ये बारिश और तेज हवाएं देखने को मिलीं. इन इलाकों में हवाओं की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. तेज हवाएं बारिश की तीव्रता को बढ़ाती हैं जिससे कुछ जगहों पर झोंकेदार तेज हवा और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं.

Advertisement

यह मौसम सक्रिय प्री-मॉनसून की खासियत है जो गर्मी और नमी से कुछ समय के लिए राहत देता है. बारिश ज़्यादा भारी नहीं होगी, लेकिन तापमान में थोड़ी कमी और मिट्टी में नमी के स्तर में बढ़ोतरी होगी, जो मुख्य मॉनसून से पहले खेती के लिए फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें: सुपरफास्ट स्पीड में आगे बढ़ रहा मानसून... केरल में 22 से 28 मई के बीच देगा दस्तक, जानें उत्तर भारत में कबसे होगी बारिश

लोगों को सतर्क रहने की सलाह!

मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि तेज हवा और तूफानी बारिश से कुछ जगहों पर असुविधा या नुकसान हो सकता है. यह स्थिति शाम तक बनी रहने की उम्मीद है, इसके बाद मौसम सामान्य होने लगेगा. कुल मिलाकर बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और प्री-मॉनसून ट्रफ मिलकर उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement