Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली में आज (सोमवार), 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बीच दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों और भक्तों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. क्योंकि प्रमुख मंदिरों और जुलूस मार्गों के पास प्रतिबंध रहेगा. श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर कई क्षेत्रों में शोभा य़ात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान सड़कों पर काफी भीड़ रहेगी. भीड़ को देखते हुए यात्रियों को दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. जिसमें लोगों से इस दौरान ट्रैफिक गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है.
इन रास्तों पर जाने से बचें
"जन्माष्टमी के प्रमुख कार्यक्रम नई दिल्ली में लक्ष्मी नारायण मंदिर, ईस्ट ऑफ कैलाश में इस्कॉन मंदिर, द्वारका सेक्टर 13 और रोहिणी सेक्टर 25, द्वारका सेक्टर 10 के डीडीए ग्राउंड, पंजाबी बाग में जन्माष्टमी पार्क, द्वारका सेक्टर में गोलोक धाम मंदिर में आयोजित किए जाएंगे. छतरपुर में आध्या कात्यायनी शक्तिपीठ, प्रीत विहार में गुफा वाला मंदिर और हरि नगर में संतोषी माता मंदिर मार्ग में भी जाम मिलेगा.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों और श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे मार्गों के लिए सलाह का पालन करें और उसके अनुसार यात्रा की योजना बनाएं. पोस्ट में कहा गया कि मंदिर मार्ग पर तालकटोरा स्टेडियम और पेशवा रोड, मंदिर मार्ग टी-प्वाइंट के बीच किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी. मंदिर लेन भी शंकर रोड राउंड अबाउट से मंदिर मार्ग तक प्रतिबंधित रहेगा.
वहीं, झंडेवालान मंदिर के पास देशबंधु गुप्ता रोड से फ्लाईओवर के नीचे, झंडेवालान मंदिर से रानी झांसी रोड से फिल्मिस्तान, डीसीएम चौक, आजाद मार्केट चौक तक ट्रैफिक बंद रहेगा. मुंजा चौक, चेम्सफोर्ड रोड, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार पहाड़गंज, चूना मंडी, राजगुरु रोड पर भी आपको जाम का सामना करना पड़ सकता है.
इन रास्तों में नहीं जाने की मिलेगी अनुमति
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, मंदिर मार्ग के लिए बसों और वाणिज्यिक वाहनों के मार्ग बदल दिए गए हैं. शिवाजी स्टेडियम से आने वाली और मंदिर मार्ग की ओर जाने वाली बसों को पंचकुइयां रोड या जीपीओ राउंड अबाउट की ओर मोड़ दिया जाएगा. इसमें कहा गया है कि कैलाश के पूर्व में कैप्टन गौड़ मार्ग और अन्य प्रमुख चौराहों पर सोमवार सुबह 8 बजे से 27 अगस्त की दोपहर 1 बजे तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे और राजा धीरसेन मार्ग के आसपास की सड़कें भी बंद रहेंगी. इसके साथ ही गोल चक्कर शंकर रोड मंदिर तक किसी वाहन को जाने की परमिशन नहीं दी जाएगी. शिवाजी स्टेडियम से मंदिर मार्ग की तरफ जाने वाली बसों औप पंजाबी बाग स्थित जन्माष्टमी पार्क के समीप कई रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा.
इन रास्तों पर जाने की मनाही
धूमधाम से मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी
बता दें कि इस बार जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है. यह त्योहार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त को देर रात तीन बजकर 39 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 27 अगस्त को देर रात दो बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी.